-
दुनिया
-
Bhopal की Bank अधिकारी की यूरोप में ऊंची चढ़ाई, माउंट Elbrus पर फहराया तिरंगा
-
भोपाल के दो ज्वेलर्स ने बैंकों को गोल्ड लोन में लगाया 26 करोड़ का चूना, यूको बैंक की चार शाखा को ठगा
-
UNO के आह्वान पर JAYS ने मनाया विश्व आदिवासी दिवस, जल, जंगल और जमीन के प्रति जागरूक हुए आदिवासी
-
बागेश्वर सरकार की ज़िंदगी पर शोध करने पहुची न्यूजीलैंड के विश्वविद्यालय की टीम
-
Rahul Gandhi ने सीजफायर को BJP-RSS की सरेंडर की परंपरा बताया, कहा Modi करते हैं Trump की जी हुजूरी
-
वाहन चुराकर इंजन-चेसिस नंबर घिसने के बाद नंबर प्लेट बदलने वाला गिरोह पकड़ाया, 28 वाहन जप्त
कटनी पुलिस ने ऐसे वाहन चोर गिरोह को पकड़ा है जो वाहन चुराने के बाद उसके इंजन-चेसिस नंबर को घिसकर मिटा देता था और फिर उन्हें नंबर प्लेट बदलकर ठिकाने लगाता था। गिरोह से ऐसे 28 दोपहिया वाहनों को जप्त किया गया है जो लगभग 26 लाख रुपए कीमत की बताई जा रही हैं।
कटनी पुलिस ने वाहन चोर गिरोह को पर्दाफाश करते हुए आरोपियों से 28 वाहन जब्त किए है। पुलिस अधीक्षक कटनी सुनील कुमार जैन के निर्देशन तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मनोज केड़िया व नगर पुलिस अधीक्षक कटनी विजय प्रताप सिंह के मार्गदर्शन में शहर में मोटर सायकल चोरी की वारदातों पर अंकुश लगाने व वाहन चोरों की पतारसी हेतु नगर पुलिस अधीक्षक कटनी के निर्देशन में थाना प्रभारी कुठला व सायबर सेल की टीम गठित कर जल्द से जल्द मोटर सायकल चोरी पर अंकुश लगाने तथा आरोपियो की धरपकड़ करने हेतु आदेशित किया गया।
थाना प्रभारी कुठला कार्य निरीक्षक रोहित डोंगरे एवं सायबर सेल टीम संभावित स्थानों पर छापेमारी शुरू कर अलग-अलग क्षेत्रो में मुखबिर लगाए एवं संभावित स्थानो की सीसीटीव्ही फुटेज चेक किये गये। इसी दौरान पुलिस को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि एक संदिग्ध व्यक्ति गाडी बेचने के फिराक में घूम रहा है। सूचना पर टीम ने दबिश देकर संदेही सुनील साकेत पिता गणेश साकेत उम्र 33 साल निवासी बहियारी थाना हनुमना जिला रीवा को पकड़ा। आरोपी से पूछताछ करने पर उसने अपने अन्य साथी दीपू कुशवाहा तथा सोनू साहू के साथ मोटर साईकिल चोरी करना कबूल किया।
टीम ने संदेही दीपू उर्फ दीपक कुशवाहा पिता लल्लू लाल कुशवाहा उम्र 28 वर्ष निवासी कैलवारा कटनी एवं सोनू साहू पिता कालूराम साहू उम्र 19 वर्ष निवासी प्रजापति मोहल्ला कटनी को भी हिरासत में लेकर सख्ती से पूछताछ की तो सभी आरोपियों ने शहर के विभिन्न स्थानो में मोटर साईकिल व स्कूटी चोरी करना स्वीकार किया। आरोपियों की निशानदेही पर कुठला पुलिस ने रीवा, सीधी समेत कटनी के कई स्थानों में दबिश देते हुए 28 वाहन जब्त किए।
Leave a Reply