वन विभाग में दागदारों को एक तरफ नोटिस दिए जाते हैं तो दूसरे हाथ से उन्हें इनाम भी दे दिया जाता है। आज भी ऐसे ही दो आईएफएस अधिकारी को वन मंत्री विजय शाह की सिफारिश पर राज्य शासन ने प्राइम पोस्टिंग दे दी है। जानिये कौन है यह अधिकारी और कहां मिल गई उन्हें पोस्टिंग।
वन विभाग में मंगलवार को 6 आईएफएस और 5 राज्य वन सेवा के अधिकारियों के तबादला आदेश जारी किए गए हैं। इसमें 2007 बैच के आईएफएस अधिकारी टीकमगढ़ डीएफओ रहे अरविंद प्रताप सिंह सेंगर को वन संरक्षक कार्य योजना बालाघाट से वन संरक्षक बालाघाट सर्किल बना दिया गया है। ये वही अधिकारी हैं जिन्हें राज्य शासन ने टीकमगढ़ डीएफओ के दौरान चैन लिंक खरीदी में गड़बड़ी को लेकर कारण बताओ नोटिस जारी किया गया था। इसी प्रकार करोड़ों के वनीकरण क्षतिपूर्ति घोटाले में शामिल आईएफएस नवीन गर्ग को डीएफओ दक्षिण सागर (सामान्य) वनमंडल से मप्र ईको टूरिज्म डेवलपमेंट बोर्ड में प्रतिनियुक्ति पर भेजा गया है। दिलचस्प पहलू यह है कि वन मंत्री विजय शाह ने बीते विधानसभा सत्र में दक्षिण सागर डीएफओ रहे नवीन गर्ग को निलंबित करके ईओडब्ल्यू से जांच कराने की घोषणा की थी। सदन में की गई घोषणा हवा हो गई और घर की प्राइम पोस्टिंग कर दी गई है. दोनों अफसरों के आर्थिक अनियमितताओं के आरोपों से घिरे होने के बाद भी उन्हें सर्किल की पोस्टिंग दिए जाने से सतपुड़ा भवन में चर्चा का विषय बन गया है।
ये अफसर और बदले गए
2008 बैच के वन संरक्षक देवास (सामान्य) वन मंडल पीएन मिश्रा को पीसीसीएफ-वन बल प्रमुख कार्यालय, 2012 बैच के महेंद्र प्रताप सिंह टीकमगढ़ डीएफओ को दक्षिण सागर (सामान्य) वनमंडल, 2015 बैच के नवीन गर्ग को डीएफओ दक्षिण सागर (सामान्य) वनमंडल से मप्र ईको टूरिज्म डेवलपमेंट बोर्ड में प्रतिनियुक्ति पर भेजा गया है और 2019 बैच के थिरुकुराल आर प्रशिक्षु उप वनमंडल अधिकारी मानपुर, बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व को टीकमगढ़ डीएफओ बनाया गया है।
राज्य वन सेवा के ये अधिकारी बदले
सुंदर सोनवनी अधीक्षक पनपथा बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व उमरिया, संदेश माहेश्वर सहायक वन संरक्षक मप्र ईको टूरिज्म डेवलपमेंट बोर्ड, अंकित जामोद सहायक वन संरक्षक सोहागपुर सतपुड़ा टाइगर रिजर्व नर्मदापुरम, जामसिंह मुवेल उप वन मंडलाधिकारी शाजापुर (सामान्य), अनादि बुधौलिया उप वन मंडलाधिकारी सिल्लेवानी छिंदवाड़ा, राजेश मंडावलिया अधीक्षक गांधीसागर अभयारण्य मंदसौर और विकास माहोरे अधीक्षक खिवनी अभयारण्य देवास के रूप में पदस्थ किए गए हैं।
Leave a Reply