इंदौर में होने जा रहे दूसरे वन डे मैच के लिए भारतीय और दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेट टीम आज इंदौर शहर में पहुंच गई। क्रिकेट की दीवानगी शहर के लोगों में चरम पर दिखाई दे रही है और एयरपोर्ट से लेकर टीमों के सदस्यों की होटलों तक के आसपास भीड़ ही भीड़ नजर आ रही थी। एयरपोर्ट से होटल तक लाने के लिए क्रिकेट टीमों के लिए दो विशेष बसों का इंतजाम किया गया था। हंस ट्रेवल्स की इन बसों को एयरपोर्ट के भीतर ही खड़ा किया गया था। सुरक्षा इंतजाम इतने जबरदस्त थे कि लोगों का उन तक पहुंचना बहुत मुश्किल था। जो लोग क्रिकेट टीम के आसपास ड्यूटी पर थे, वे भी अपनी दीवानगी को रोक नहीं सके। ये लोग कभी सेल्फी तो कभी खिलाड़ियों की तस्वीरें उतारने से नहीं चूक रहे थे। भारतीय टीम जहां आसमानी रंग की टी शर्ट में थी तो वहीं अफ्रीकी टीम के खिलाड़ी सामान्य वेशभूषा में थे जिससे उन्हें पहचानने में लोगों को दिक्कत भी हुई।
Leave a Reply