मध्य प्रदेश के छतरपुर वन मंडल के वन परिक्षेत्र बड़ा मलहरा के सड़वा एवं सेंधपा कंपार्टमेंट के बीच एक तेंदुआ वन कर्मियों को देखकर एक पेड़ से अचानक खुदा लेकिन वहां लगाए गए फंदे में उलझ कर मौत का शिकार हो गया.
वन विभाग को एक ही स्थान पर जानवर से बचने के लिए लगाए गए फंदे में तेंदुए की मौत होने की जानकारी मिली है. सड़वा के लोगों ने बताया की किसी किसान ने जंगली जानवरों के रोकने लिए अपने खेत पर फंदा लगाया था. जिसमें एक तेंदुआ फंदे में फंस गया. फंदे में फसा तेंदुआ की खबर लगते ही बड़ा मलहरा वन विभाग की टीम जंगल में पहुंची वन विभाग की टीम को देखकर तेंदुआ पेड़ पर चढ़ गया. वन कर्मियों ने जैसे ही उसे उतारने की कोशिश की तो तेंदुआ पेड़ से नीचे कूदा कूदने की वजह से उसका फंदा पेड़ से लटक गया. जिसकी वजह से तेंदुआ की कमर पूरी कट गई जिसकी वजह से तेंदुआ की मौत हो गई.
बड़ा मलहरा वन परिक्षेत्र अधिकारी आरपी पस्तोर से इस पूरे मामले में जानकारी लेना चाहिए परंतु तकनीकी कारणों से संपर्क नहीं हो सका।
Leave a Reply