वन्य प्राणी अपराध में एक और आरोपी गिरफ्तार

वन्यजीव अपराध नियंत्रण ब्यूरो, नई दिल्ली से प्राप्त सूचना के आधार पर टाइगर स्ट्राइक फोर्स, इंदौर के प्रभारी द्वारा योजनाबद्ध तरीके से सूचना एकत्रित की गई तथा 2 स्थलों इन्दौर एवं खरगोन में वन्यजीव अपराध नियंत्रण ब्यूरो, जबलपुर के निदेशक, एसटीएफ इन्दौर की टीम के निर्देशन में डीएसपी, एसटीएफ, पुलिस टीम तथा एसटीएम (व.प्रा.) भोपाल एवं क्षेत्रीय टाईगर स्ट्राइक फोर्स, इन्दौर के अधिकारियों/कर्मचारियों द्वारा संयुक्त कार्यवाही की गई। इसी तारतम्य में कार्यवाही को आगे बढ़ाते हुए पूछताछ एवं बयानों के आधार पर प्राप्त जानकारी अनुसार 16 जून, 2017 को मालवा मिल चौराहा, इन्दौर पर मे. सियागंजावाला की दुकान पर छापामार कार्यवाही कर भारी मात्रा में वन्यप्राणियों के अवयम हत्थाजोड़ी-48 नग, सियार सिंघी-5 नग, बिल्ली की जेर-28 नग, वन्यप्राणियों के नाखून-4 नग जप्त किये गये। जप्ती के आधार पर दुकान मालिक राजेश पोरवाल पिता बंशीलाल पोरवाल, इन्दौर को गिरफ्तार कर आज 17 जून, 2017 को न्यायालय के समक्ष पेश कर न्यायालय द्वारा न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया।

Khabar News | MP Breaking News | MP Khel Samachar | Latest News in Hindi Bhopal | Bhopal News In Hindi | Bhopal News Headlines | Bhopal Breaking News | Bhopal Khel Samachar | MP News Today