-
दुनिया
-
Bhopal की Bank अधिकारी की यूरोप में ऊंची चढ़ाई, माउंट Elbrus पर फहराया तिरंगा
-
भोपाल के दो ज्वेलर्स ने बैंकों को गोल्ड लोन में लगाया 26 करोड़ का चूना, यूको बैंक की चार शाखा को ठगा
-
UNO के आह्वान पर JAYS ने मनाया विश्व आदिवासी दिवस, जल, जंगल और जमीन के प्रति जागरूक हुए आदिवासी
-
बागेश्वर सरकार की ज़िंदगी पर शोध करने पहुची न्यूजीलैंड के विश्वविद्यालय की टीम
-
Rahul Gandhi ने सीजफायर को BJP-RSS की सरेंडर की परंपरा बताया, कहा Modi करते हैं Trump की जी हुजूरी
-
वनवासी कल्याण परिषद जामवंत की भूमिका में
वनवासी कल्याण परिषद जामवंत की भूमिका में है। मूल निवासियों को न केवल यह आत्मगौरव की अनुभुति कराता है, बल्कि विकास में सहभागी भी बना रहा है। वरिष्ठ आईएएस अधिकारी एसएस कुमरे का यह कहना है। मुख्यअतिथि कुमरे वनवासी कल्याण परिषद के कार्यकर्ता सम्मेलन में बोल रहे थे। दो दिवसीय यह कार्यक्रम भारतीय मजूदर संघ कार्यालय में आयोजित किया गया है। उद्घाटन समारोह में अखिल भारतीय संगठन मंत्री सोम्य जुलू सोमैया तथा विशिष्ठ अतिथि के रूप में जीएस डामोर उपस्थित थे।
कुमरे ने यहां वनवासी कल्याण परिषद के कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि, संगठन में शक्ति है। यदि समाज के लोगों में पहले ही संगठित रखने का प्रयास किया जाता, तो शायद हमें अंग्रेजों की दासता नहीं सहनी पड़ती। यदि ऐसा नहीं होता, तो कहने के लिए मुट्ठी भर संख्या तो अंग्रेज यहां आए थे?
अखिल भारतीय संगठन मंत्री सोम्या ने यहां वनवासी समुदाय के लोगों को राष्ट्र कार्य की प्रेरणा देते हुए कल्याण परिषद की अवधारणा से अवगत कराया। उनका कहना था, कि समाज के साथ कंधा से कंधा मिलाकर चलने के लिए हमें स्वयं आगे आना होगा। लेकिन अफवाह को अनसुना या दरकिनार किए बिना यह न तो संभव है और न ही सफलता से इसका किसी तरह वास्ता है।
प्रदेश के महामंत्री योगीराज परते ने बताया, कि वनवासी कल्याण परिषद मध्य क्षेत्र के इस दो दिवसीय आयोजन में 13 जिलों के लगभग 350 से अधिका महिलाएं और पुरूष शामिल हुए हैं। कार्यक्रम का समापन 26 दिसम्बर सोमवार को होगा।
Leave a Reply