मध्य प्रदेश की पहली वंदे भारत एक्सप्रेस आज भोपाल से दिल्ली के बीच शुरू होने जा रही है जिसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। इसमें रेलवे ने यात्रियों के रूप में गणमान्य नागरिकों, पेंशनर्स और पत्रकारों को विदिशा, झांसी और ग्वालियर तक की यात्रा के लिए चुना है जिसमें शामिल पत्रकारों में प्रदेश के प्रमुख समाचार पत्रों व पत्रकारों से हटकर पत्रकारों के नाम पर कुछ ऐसे नाम शामिल कर लिए जिनसे विवाद की स्थिति पैदा हो गई है। देखिये सूची, पत्रकारों के नाम पर किन-किन को यात्रा करने को मिली।
वंद भारत एक्सप्रेस आज भोपाल के रानी कमलापति रेलवे स्टेशन से दिल्ली के लिए जाएगी जो पहले दिन अपनी पूरी क्षमता के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा हरी झंडी दिखाने के बाद दिल्ली के लिए रवाना होगी। इसमें पांच कोच में 315 स्कूलों के बच्चों के साथ उनके 21 को आर्डिनेटर व आरपीएफ व अन्य लोग मिलाकर 356 लोग सफर करेंगे। इनके अलावा करीब 200 पत्रकार व 100 सीनियर सिटीजन भी होंगे।
पत्रकारों की सूची पर सवाल रेलवे की ओर सेतैयार की गई पत्रकारों की सूची में कई नाम ऐसे शामिल किए गए हैं जो डीआरयूसीसी सदस्य बताए गए हैं। इनमें कुछ एक ही परिवार के सदस्य हैं। कुछ ट्विटर, इंस्टाग्राम, यूट्यूब, ब्लोगर के परिचय पर पत्रकारों की सूची में शामिल किए गए हैं तो कुछ के नाम के आगे उनके मीडिया के बारे में जिक्र तक नहीं है।
स्कूलों में भोपाल के अलावा इटारसी के बच्चे भी वंदे भारत एक्सप्रेस में पहले ट्रेन यात्री का सौभाग्य पाने वाले स्कूलों में भोपाल के बाल भारती पब्लिक स्कूल नीलबड़, बाल भारती पब्लिक स्कूल निशातपुरा, रेलवे बाल मंदिर हायर सेकंडरी स्कूल, दिल्ली पब्लिक स्कूल नीलबड़, सुभाष एक्सीलेंस स्कूल शिवाजी नगर, सागर पब्लिक स्कूल साकेत नगर, सीएम राइज स्कूल निशातपुरा, गवर्नमेंट सीएम राइज स्कूल बरखेड़ा बीएचईएल, गवर्नमेंट सीएम राइज स्कूल बरखेड़ी जहांगीराबाद, गवर्नमेंट सीएम राइज सरदार वल्लभ भाई पटेल स्कूल करौंद, भोपाल एकाडमी को–एड हायर सेकंडरी स्कूल, राजीव गांधी हाई स्कूल माचना कॉलोनी, गवर्नमेंट सीएम राइज स्कूल गोविंदपुरा, गवर्नमेंट हाई स्कूल हबीबगंज बीएचईएल,गवर्नमेंट हायर सेकंडरी स्कूल मिसरोद, सीएम राइज कमला नेहरू गर्ल्स हायर सेकंडरी स्कूल टीटीनगर, गवर्नमेंट गर्ल्स हायर सेकंडरी स्कूल जहांगीराबाद, गवर्नमेंट हायर सेकंडरी स्कूल कोटरा सुल्तानाबाद, गवर्नमेंट हायर सेकंडरी स्कूल आनंद नगर, गवर्नमेंट हायर सेकंडरी स्कूल चूना भट्टी, आनंद विहार स्कूल, कारमल कानवेंट स्कूल बीएचईएल, सेंट जोसफ को-एड,सेंट फ्रांसिस को-एड,केंद्रीय विद्यालय एक, केंद्रीय विद्यालय दो व केंद्रीय विद्यालय तीन,गवर्नमेंट सरोजिनी नायडू गर्ल्स हायर सेकंडरी स्कूल शिवाजी नगर, गवर्नमेंट गर्ल्स सीएम राइज हायर सेकंडरी स्कूल बरखेड़ी, गवर्नमेंट महाराणा प्रताप हायर सेकंडरी स्कूल जहांगीराबाद, गवर्नमेंट हायर सेकंडरी स्कूल नरेला शंकरी, गवर्नमेंट एमएलबी गर्ल्स हायर सेकंडरी स्कूल बरखेड़ा, इटारसी का रेलवे सीनियर सेकंडरी स्कूल, केंद्रीय विद्यालय, वेस्ट सेंट्रल रेलवे सीनियर सेकंडरी स्कूल न्यू यार्ड, केंद्रीय विद्यालय नंबर एक आर्डिनेंस फेक्टरी शामिल हैं।
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने नौसेना दिवस पर कहा है कि हर भारतवासी के लिऐ यह गर्व का अवसर है। समुद्र की विस्तारित सीमाओं तक देश की सुरक्षा के लिए समर्पित नौसेना का समर्पण वंदनीय है। मुख्यमंत्री - 04/12/2025
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने प्रदेशवासियों को अंतरराष्ट्रीय चीता दिवस की बधाई एवं शुभकामनाएं दीं। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की विशेष पहल पर मध्यप्रदेश में - 04/12/2025
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि राजा भोज की नगरी भोपाल में लगभग एक हजार साल पहले बने बड़े तालाब में 'शिकारा नाव' सेवा का शुभारंभ ऐतिहासिक अवसर है। इन नवीन 20 शिकारों के माध्यम से पर्यटक - 04/12/2025
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने जनजातीय गौरव, क्रांतिसूर्य मामा टंट्या भील के बलिदान दिवस पर विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि जननायक टंट्या मामा ने ब्रिटिश हुकूमत के अ - 04/12/2025
Leave a Reply