मध्य प्रदेश की पहली वंदे भारत एक्सप्रेस अभी से कुछ देर पहले रेल पटरी पर दौड़ना शुरू हुई। रानी कमलापति रेलवे स्टेशन से जब भोपाल मुख्य रेलवे स्टेशन के बीच यह ट्रेन गुजरी तो लोगों ने वीडियो बनाई और तस्वीरें उतारीं। देखिये वीडियो और तस्वीरें।
मध्य प्रदेश की पहली वंद भारत एक्सप्रेस करीब एक सप्ताह की प्रतीक्षा के बाद आज रेल पटरी पर दौड़ना शुरू हो गई। शाम चार बजे के कुछ मिनिट पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसे हरी झंडी दिखाकर रानी कमलापति रेलवे स्टेशन से दिल्ली के लिए रवाना किया। हार-फूल से सजी वंदे भारत एक्सप्रेस को एक नजर देखने के लिए रानी कमलापति रेलवे स्टेशन से भोपाल मुख्य रेलवे स्टेशन के बीच की रहवासी बस्तियों की छत पर लोग जमा थे।
लोगों ने ली सेल्फी और बनाई वीडियो
रानी कमलापति रेलवे स्टेशन से जब वंदे भारत एक्सप्रेस चली तो उसके बाद करीब पांच किलोमीटर के रानी कमलापति रेलवे स्टेशन से भोपाल मुख्य रेलवे स्टेशन के बीच की कॉलोनियों का नजारा देखते ही बना। कॉलोनियों की छत पर कोई वंदे भारत एक्सप्रेस के साथ सेल्फी उतार रहा था तो कोई वीडियो में उसे कैद कर रहा था।
16 कोच 1128 यात्री
रानी कमलापति रेलवे स्टेशन से दिल्ली चलने वाली वंद भारत एक्सप्रेस में 16 कोच हैं जिनकी क्षमता 1128 यात्रियों की है। आज ट्रेन अपनी पूरी क्षमता के साथ रवाना हुई है जिसमें स्कूल के 315 बच्चे हैं। इनके अलावा ट्रेन में मीडिया, सीनियर सिटीजन, पेंशनर, रेलवे कर्मचारी अन्य लोग शामिल हैं।
Leave a Reply