मध्य प्रदेश की पहली वंदे भारत एक्सप्रेस आज भोपाल में पहुंची है. संभवत 1 अप्रैल से यह ट्रेन अपने ट्रैक पर चलेगी. देश की 11वीं वंदे भारत एक्सप्रेस के रेट चेन्नई से आज रात 8:00 बजे भोपाल पहुंचे.
प्रधानमंत्री योजना के तहत देश में 2019 से शुरू हुई वंदे भारत एक्सप्रेस भोपाल से दिल्ली भी चलेगी. इस ट्रेन से भोपाल के रानी कमलापति स्टेशन से दिल्ली तक का सफर 7 घंटे 50 मिनट में पूरा होगा. वंदे भारत एक्सप्रेस के लिए रैक चेन्नई से चले थे जो आज रात 8:00 बजे भोपाल पहुंच गए हैं और अब संभवत 1 अप्रैल को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भोपाल के रानी कमलापति स्टेशन से इसे हरी झंडी दिखाकर अपने रूट पर रवाना करेंगे. मोदी भोपाल प्रवास पर 1 अप्रैल को आ रहे हैं जिसमें वे सेना के तीनों अंगों की बैठक में शामिल होंगे और इस अवसर पर वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाकर नई दिल्ली के लिए रवाना कर सकते हैं.
रानी कमलापति स्टेशन पर लोगों ने ली सेल्फी
वंदे भारत एक्सप्रेस पहली बार 2019 में वाराणसी से नई दिल्ली के बीच शुरू हुई थी और अब तक 10 वंदे भारत एक्सप्रेस भारत के विभिन्न राज्यों में शुरू हो चुकी है. ट्रेन के भोपाल में रानी कमलापति रेलवे स्टेशन पहुंचने पर प्लेटफार्म पर मौजूद लोगों ने उसके सामने खड़े होकर सेल्फी ली और उसकी एक झलक दिखाने के लिए वीडियो और फोटो वायरल कर दी. 11वीं और 12वीं वंदे भारत एक्सप्रेस मध्यप्रदेश और राजस्थान के लिए शुरू की जा रही हैं. मध्य प्रदेश रानी कमलापति स्टेशन भोपाल से नई दिल्ली के बीच वंदे भारत चलाई जा रही है तो राजस्थान में अजमेर से नई दिल्ली के बीच बंदे भारत एक्सप्रेस चलेगी.
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने नौसेना दिवस पर कहा है कि हर भारतवासी के लिऐ यह गर्व का अवसर है। समुद्र की विस्तारित सीमाओं तक देश की सुरक्षा के लिए समर्पित नौसेना का समर्पण वंदनीय है। मुख्यमंत्री - 04/12/2025
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने प्रदेशवासियों को अंतरराष्ट्रीय चीता दिवस की बधाई एवं शुभकामनाएं दीं। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की विशेष पहल पर मध्यप्रदेश में - 04/12/2025
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि राजा भोज की नगरी भोपाल में लगभग एक हजार साल पहले बने बड़े तालाब में 'शिकारा नाव' सेवा का शुभारंभ ऐतिहासिक अवसर है। इन नवीन 20 शिकारों के माध्यम से पर्यटक - 04/12/2025
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने जनजातीय गौरव, क्रांतिसूर्य मामा टंट्या भील के बलिदान दिवस पर विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि जननायक टंट्या मामा ने ब्रिटिश हुकूमत के अ - 04/12/2025
Leave a Reply