-
दुनिया
-
UNO के आह्वान पर JAYS ने मनाया विश्व आदिवासी दिवस, जल, जंगल और जमीन के प्रति जागरूक हुए आदिवासी
-
बागेश्वर सरकार की ज़िंदगी पर शोध करने पहुची न्यूजीलैंड के विश्वविद्यालय की टीम
-
Rahul Gandhi ने सीजफायर को BJP-RSS की सरेंडर की परंपरा बताया, कहा Modi करते हैं Trump की जी हुजूरी
-
ऑपरेशन सिंदूर ने बताया आतंकवादियों का छद्म युद्ध, प्रॉक्सी वॉर नहीं चलेगा, गोली चलाई जाएगी तो गोले चलाकर देंगे जवाब
-
मुंबई-दिल्ली एक्सप्रेस-वे पर कामलीला, नेताजी की महिला शिक्षक मित्र संग आशिकी का वीडियो वायरल
-
लोधी समाज के मंच से दिए बयान पर बवाल के बाद आई उमा की सफाई, मोदी मेरे नेता-भाजपा मेरी पार्टी

पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती जिस तरह कुछ समय से अपने तीखे तेवर दिखाने के बाद अचानक नरम पड़ती रही हैं, उसी तरह इस बार भी लोधी समाज के मंच से दिए उनके भाषण के वायरल अंशों पर वे नरम दिखाई दी हैं। भारती ने भाषण के आगे-पीछे के हिस्से को काटकर शेष बयान को वायरल किए जाने पर सफाई दी और कहा कि भाजपा उन्हें साइडलाइन नहीं करती। उनकी सीधी लाइन है। पढिये भारती ने सफाई में जो कहा।
पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती पिछले दिनों लोधी समाज के युवक युवती परिचय सम्मेलन में शामिल हुई थीं तो वहां भाजपा को वोट देने को लेकर दिए गए वक्तव्य पर काफी बवाल मचा। सोशल मीडिया पर यह वक्तव्य वायरल हुआ तो मीडिया की सुर्खियां इस बयान ने बटोरी और राजनीतिक गलियारों में बवाल मच गया क्योंकि भारती शिवराज सरकार से लंबे समय से शराब बंदी को लेकर नाराज चल रही हैं। बीच-बीच में वे शराब की दुकानों पर आंदोलनात्मक कार्रवाई भी करती रही हैं लेकिन सीएम शिवराज सिंह चौहान, भाजपा नेतृत्व से चर्चाओं के बाद उनके तेवर नरम भी पड़ते रहे हैं। इस बार भाजपा को वोट देने के लिए कथित रूप से समाज को उनके बंधन से मुक्त करने का बयान उनके लिए ज्यादा भारी पड़ गया।
उमा भारती की ट्विटर पर सफाई
उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया पर लोधी समाज के कार्यक्रम में उनके भाषण के कुछ हिस्से को वायरल किया गया जिसका संदर्भ काट दिया गया। उसमें विधानसभा चुनाव 2018 के एक वाकये पर उनकी टिप्पणी थी जिसमें उनकी चुनावी सभाओं को रद्द करने के लिए समाज के लोगों के फोन का जिक्र भी था। लोगों ने तब फोन किए थे कि उनके विधानसभा प्रत्याशी वे नाराज हैं, इसलिए दीदी की सभाएं रद्द करा दें। उस वाकये का जवाब भाषण में दिया था लेकिन संदर्भ को हटाकर अन्य हिस्से को वायरल कर दिया गया। भारती ने सफाई में कहा है कि जब विधानसभा चुनाव हारने के बाद कांग्रेस के एक समूह के टूटकर भाजपा में आने और सरकार बनने पर सार्वजनिक रूप से बयान दिया था कि मंत्रिमंडल में क्षेत्र व जाति संतुलन बिगड़ा है।
मोदी मेरे नेता-भाजपा में मेरी पार्टी
उमा भारती ने सफाई में कहा कि हिंदुत्व मेरी निष्ठा, भारत मेरे प्राण और सभी अभावग्रस्त लोग मेरे दिल में बसे हैं। मोदी मेरे नेता और भाजपा मेरी पार्टी है। उन्होंने भाजपा कभी नहीं छोड़ी। जब उन्हें निकाला गया तो भी वे राष्ट्रवादी विचार का अपना दल बनाया। भारती ने कहा कि जब नितिन गड़करी राष्ट्रीय अध्यक्ष थे तब उनके आमंत्रण और मोदी के समर्थन के बाद वापस भाजपा में आई।
स्वयं का मोक्ष और जगत का कल्याण भारती की लाइन
उमा भारती ने सफाई के दस बिंदु ट्विटर पर पोस्ट किए हैं जिसमें अंत में उन्होंने कहा कि उनकी एक ही सीधी लाइन है जिस पर वे चलती हैं। स्वयं का मोक्ष और जगत का कल्याण उनकी लाइन है। भारती ने कहा कि सूर्य की रोशनी, चंद्रमा की चांदनी, फूलों की सुगंध, नदी की तरंग और शकर की मिठास कभी साइडलाइन नहीं होते क्योंकि ये अंदर-बाहर सभी तरह रचे-बसे होते हैं।
Leave a Reply