-
दुनिया
-
UNO के आह्वान पर JAYS ने मनाया विश्व आदिवासी दिवस, जल, जंगल और जमीन के प्रति जागरूक हुए आदिवासी
-
बागेश्वर सरकार की ज़िंदगी पर शोध करने पहुची न्यूजीलैंड के विश्वविद्यालय की टीम
-
Rahul Gandhi ने सीजफायर को BJP-RSS की सरेंडर की परंपरा बताया, कहा Modi करते हैं Trump की जी हुजूरी
-
ऑपरेशन सिंदूर ने बताया आतंकवादियों का छद्म युद्ध, प्रॉक्सी वॉर नहीं चलेगा, गोली चलाई जाएगी तो गोले चलाकर देंगे जवाब
-
मुंबई-दिल्ली एक्सप्रेस-वे पर कामलीला, नेताजी की महिला शिक्षक मित्र संग आशिकी का वीडियो वायरल
-
लोकायुक्त पुलिस ने IAS तरुण भटनागर-BJP नेता राकेश जादौन पर दर्ज की FIR, ग्वालियर का मामला

लोकायुक्त की विशेष पुलिस स्थापना ने वरिष्ठ आईएएस अधिकारी और निवाड़ी कलेक्टर तरुण भटनागर तथा भाजपा नेता राकेश जादौन सहित आठ लोगों के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत एफआईआर दर्ज की गई है। इनके खिलाफ ग्वालियर के मास्टर प्लान में छेड़छाड़ करते हुए एक शराब निर्माता को लाभ देने के लिए उसकी डिस्टलरी के विस्तार की अनुमति दी। इनके खिलाफ इस तरह मास्टर प्लान से छेड़छाड़ करते हुए एक करोड़ सात लाख की क्षति पहुंचाने का आरोप है।
ग्वालियर में रायऊ डिस्टलरी को मास्टर प्लान के विरुद्ध विस्तार की अनुमति दिए जाने की याचिका ग्वालियर के भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की अदालत में लगाई गई थी जिसमें 26 फरवरी 2020 को कोर्ट ने प्राथमिक जांच शुरू की गई थी। इसमें आरोप लगाया गया था कि रायऊ डिस्टलरी को 26.59 हैक्टेयर जमीन जिसका मास्टर प्लान में आवासीय, सार्वजनिक और अर्द्ध सार्वजनिक जमीन उपयोग था और उसे ग्वालियर विशेष क्षेत्र विकास प्राधिकरण (साडा ग्वालियर) के पदाधिकारियों व अधिकारियों-कर्मचारियों ने सांठगांठ कर अनुमति दे दी। यही नहीं मास्टर प्लान को भी बदल दिया। इससे शासन को एक करोड़ सात लाख रुपए की आर्थिक क्षति भी हुई।
ये बनाए गए हैं आरोपीः
ग्वालियर साडा के तत्कालीन सीईओ और वर्तमान में कलेक्टर निवाड़ी तरुण भटनागर, भाजपा नेता और साड़ा के तत्कालीन अध्यक्ष राकेश जादौन, तत्कालीन भवन अधिकारी साडा और ग्वालियर नगर निगम के जल प्रदाय अधीक्षण यंत्री आरएसएल मौर्य, तत्कालीन प्रभारी योजना अधिकारी साडा और उप यंत्री साडा नवलसिंह राजपूत, अहिवरन सिंह चौहान डाटा एंट्री ऑपरेटर साडा, ग्वालियर एल्कोब्रियू प्रायवेट लिमि. (रायऊ डिस्टलरी) डायरेक्टर आदिल वापना और आत्माराम पराते, जनरल मैनेजर रायऊ डिस्टलरी पीवी मुरलीधरन के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है।
Leave a Reply