लुटेरों ने पहले जेवर लूटे फिर अस्मत, बेटी को भी नग्न कर बांधा

मध्यप्रदेश के सीहोर जिले की नसरुल्लागंज तहसील के ग्राम लाड़कुई के पास एक खेत में रहने वाले परिवार के घर लुटेरों ने शनिवार की रात लूटपाट की और फिर पति के सामने ही महिला की अस्मत लूट ली। बदमाशों की हैवानियत यहीं नहीं रुकी बल्कि उन्होंने माता-पिता के सामने उनकी 14 साल की बच्ची के शरीर से पूरे कपड़े उतार दिए। उसके हाथ-पैर बांधकर जब तक वे घर में रहे तब तक कमरे में ही पटके रखा।
यह घटना ग्राम नवीनझाली गांव की है जहां एक किसान का परिवार दो मंजिला मकान में रहता है। किसान का एक नेत्रहीन भाई भी उनके साथ ही रहता है। किसान के परिवार में पत्नी, दो बेटे छोटे बेटे और एक किशोरवय बेटी है। रात को उनके साथ बदमाशों ने ऐसा किया कि सोचकर भी रूह कांप उठे।
रात करीब ढाई से तीन बजे के बीच बदमाश घर में घुसे थे। वहां उन्होंने पहले किसान की पत्नी के शरीर के सभी गहनों को उतार लिया और किसान से घर में रखे जेवर व नकदी निकलवा ली। जब वे यह लूट चुके तो उनकी नीयत खराब हो गई और उन्होंने किसान की प त्नी व बेटी के शरीर के साथ खेलना चाहा। इस पर किसान ने जब विरोध किया तो लुटेरों ने उसकी गर्दन पर धारदार हथियार से प्रहार किया और लहुलूहान कर दिया। फिर उसकी पत्नी से दुष्कृत्य किया और बेटी के शरीर से पूरे कपड़े हटा दिए। बाद में जाते-जाते वे बाहर से ताला लगा गए। किसान परिवार ने किसी तरह घर की दीवार तोड़कर खुद को बाहर निकाला और फिर पुलिस में मदद के लिए पहुंचे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Khabar News | MP Breaking News | MP Khel Samachar | Latest News in Hindi Bhopal | Bhopal News In Hindi | Bhopal News Headlines | Bhopal Breaking News | Bhopal Khel Samachar | MP News Today