विधानसभा चुनाव जैसे-जैसे नजदीक आ रहे हैं राजनीति छींटाकसी बढ़ती जा रही है। सोमवार को पत्रकारों के प्रेस से मिलिये कार्यक्रम में जहां कमलनाथ के मित्रों को लायक और नालायक में बांटकर माहौल को गरमाया था वैसे ही मंगलवार को भाजपा के आईटी सेल ने सोशल मीडिया पर ऐसा वायरल किया कि यह ट्रेंड बन गया। अब कांग्रेस तो एक तरह से चुप हो गई मगर भाजपा मैदान में उतर आई है। मंगलवार को कथित रूप से भाजपा के आईटी सेल के शिवराज सिंह डाबी ने पतंग उड़ाते हुए स्टेट ब्यूरो के बीच मे मगर गाड़ी तेज रफ्तार में होती तो कोई भी हदास हो सकता था। अगर निजी कॉलेज के संचालक ने कोई मदद नहीं की होती तो मां और छोटी बहन को कैसे खिलाती। कांग्रेस ने वीडियो हुए वायरल के कंटेंटे और यूजर्स का पता लगने के लिए जांच शुरू कर दी है। आईटी सेल के इस वीडियो यही वाक्य है।
Leave a Reply