मध्य प्रदेश सरकार की लाड़ली बहना योजना में दूसरे महीने फिर सवा करोड़ युवतियों व महिलाओं के खातों में 1000-1000 रुपए पहुंचे। इंदौर में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने योजना अंतर्गत पात्र महिलाओं के खातों में राशि को ट्रांसफर किया और कहा कि कांग्रेस ने 50 सालों में महिलाओं का सम्मान नहीं किया। अब घड़ियाली आंसू बहा रहे हैं। देखिये और पढ़िये रिपोर्ट।
मुख्यमंत्री चौहान ने आज लाड़ली बहना योजना की राशि को दूसरे महीने महिलाओं के खाते में ट्रांसफर करते हुए इस लाड़ली बहना सेना को शपथ भी दिलाई। महिलाओं से शपथ ली गई कि योजना के बारे में महिलाओं में जागरूकता बढ़ाने का काम करेंगी, सरकार की विभिन्न योजनाओं का लाभ अधिक से अधिक लोगों को दिलाने के लिए काम करेंगी, दूसरी बहनों की परिवार के सदस्य की तरह चिंता करते हुए उसे उसके पैरों पर खड़े होने में मदद करेंगी, नशामुक्ति, पेड़ लगाने, बिजली बचाने, साफ-सफाई, बेटी बचाने व बेटी पढ़ाने और पानी बचाने जैसे सामाजिक सुधार के अभियानों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेंगी। चौहान ने कहा कि अभी लाड़ली बहना योजना में एक-एक हजार दिए जा रहे हैं जिसके लिए और राशि का इंतजाम किया जा रहा है और उसके बाद महिलाओं को 250-250 बढ़ाते हुए 3000 रुपए प्रति माह तक देने की योजना है। योजना के लिए एकबार फिर से पंजीयन खोले जा रहे हैं जो 25 जुलाई से शुरू होंगे।
सीएम ने भांजे-भांजी, बेटी-बेटों के लिए सरकारी योजनाएं बताईं
- बेटियों की रक्षा करूंगा लेकिन बेटों से भी भेदभाव नहीं करूंगा, वो भी मेरे भांजे हैं
- 70 फीसदी से ज्यादा अंक लाने वाले सभी बेटे बेटियों को 26 जुलाईं को लेपटॉप दूंगा
- हायर सेकेन्डरी में टॉप करने वाले बेटे बेटियों को मामा स्कूटी दिलाएगा
- 5 वीं पास करके 6 वीं और 8 वीं पास करके 9 वीं में दूसरे गाँव जाना पड़े तो उन्हें *साढ़े 4 हजार रुपये सायकिल के दूंगा
- 15 अगस्त तक 1 लाख भर्ती हो जाएंगी
- सीखो कमाओ योजना से युवा काम भी सीखेंगे और 8 हजार रुपये महिना भी दिया जाएगा
- अब 21 साल की विवाहित बेटी को भी मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना का लाभ मिलेगा
- 25 जुलाई से लाड़ली बहना योजना के फिर से जो रह गए हैं उनके आवेदन लिए जाएंगे
Leave a Reply