लाटरी की प्रक्रिया आवास समिति के समक्ष निकाली जावेगी

विधान सभा प्रोटेम स्पीकर रामेश्वर शर्मा ने विधान सभा में मध्‍यप्रदेश राज्य सहकारी आवास संघ द्वारा विधान सभा सदस्यों/पूर्व सदस्यों /संसद सदस्य/संसद पूर्व सदस्य हेतु निर्मित आवास रचना नगर टावर के संबंध में मध्यप्रदेश विधान सभा आवास समिति एवं सहकारिता मंत्री एवं आवास संघ के अध्‍यक्ष अरविंद भदौरिया एवं विधान सभा के प्रमुख सचिव एपी सिंह सहित अन्य अधिकारियों के साथ संयुक्त बैठक कर 21 अगस्त को दोपहर 12 बजे रचना नगर स्थित स्थान पर होने वाली लाट्री एवं भवन संधारण/आधिपत्य के संबंध में निम्नलिखित निर्देश दिये.

1.   21 अगस्‍त,2020 दोपहर 12:00 बजे रचना नगर स्थित आवास परिसर पर पूर्ण पारदर्शिता के साथ लाट्री की प्रक्रिया मापदण्ड अनुसार आवास समिति के समक्ष निकाली जावेगी । इस प्रक्रिया का संचालन आनलाइन बेवसाइट के माध्यम से सदस्यों को देखने को मिलगी ।

2.  लाट्री में समस्त एच.आई.जी./सीनियर एम.आई.जी./जूनियर एम.आई.जी. शामिल किये जावेंगे ।

3.  लाट्री में प्राप्त आवासों का सदस्‍यों को 31 अगस्‍त तक आधिपत्य दिया जावेगा ।

4.   आवास प्राप्तकर्ता सदस्यों द्वारा 15 मई,2021 तक रजिस्ट्री कराना होगी ।

5.  आधिपत्य प्राप्त होने के 02 माह तक भवन संबंधित संधारण/सुरक्षा का कार्य आवास संघ द्वारा किया जावेगा ।

6.  अन्य रिक्त आवासों का आवास संघ के माध्‍यम से आवास समिति की अनुशंसा पर नियमानुसार आवंटन किया जावेगा ।

         उक्त बैठक में आवास समिति के सभापति यशपाल सिसोदिया एवं सदस्य कुवर विक्रम सिंह, दिव्यराज सिंह, ठाकुरदास नागवंशी उपस्थित थे । बैठक के बाद आवास समिति द्वारा स्‍थल का निरीक्षण किया गया।  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Khabar News | MP Breaking News | MP Khel Samachar | Latest News in Hindi Bhopal | Bhopal News In Hindi | Bhopal News Headlines | Bhopal Breaking News | Bhopal Khel Samachar | MP News Today