भोपाल से रीवा जाने वाली रेवांचल ट्रेन में सतना के दो विधायकों पर महिला यात्री से बदसलूकी का मामला सामने आया है. महिला के पति ने ट्वीट कर घटना की जानकारी दी. डीआरएम और रेल मंत्रालय सहित कई अधिकारियों को टैग कर पत्नी के साथ हुई घटना में एक्शन लेने को लिखा है.
पीड़ित महिला के पति ने रेल पुलिस को भी सूचना दी. बताया जाता है कि यह विधायक के हैं. इनका नाम सिद्दार्थ कुशवाह बताया गया है. वहीं, इस मामले में एक अन्य विधायक का नाम सुनील सराफ बताया जा रहा है. यह लोग शराब के नशे में थे. मामले में सागर जी आर पी में पहुँच गया है. जिस व्यक्ति ने घटना का ट्वीट किया उसका नाम प्रफुल्ल शर्मा है और उसने ट्वीट में पीड़ित महिला को अपनी पत्नी बताया.
Leave a Reply