-
दुनिया
-
Bhopal की Bank अधिकारी की यूरोप में ऊंची चढ़ाई, माउंट Elbrus पर फहराया तिरंगा
-
भोपाल के दो ज्वेलर्स ने बैंकों को गोल्ड लोन में लगाया 26 करोड़ का चूना, यूको बैंक की चार शाखा को ठगा
-
UNO के आह्वान पर JAYS ने मनाया विश्व आदिवासी दिवस, जल, जंगल और जमीन के प्रति जागरूक हुए आदिवासी
-
बागेश्वर सरकार की ज़िंदगी पर शोध करने पहुची न्यूजीलैंड के विश्वविद्यालय की टीम
-
Rahul Gandhi ने सीजफायर को BJP-RSS की सरेंडर की परंपरा बताया, कहा Modi करते हैं Trump की जी हुजूरी
-
रीवा में हैदराबाद से यूपी जा रही स्लीपर बस का एक्सीडेंट, 14 की मौत, दीपावली गमगीन

उत्तर प्रदेश के कई परिवार हैदराबाद में काम से छुट्टी लेकर अपने गृह नगर जा रहे थे लेकिन उनकी बस का रीवा के पास एक्सीडेंट हो गया। इसमें सवार 14 लोगों की तो मौत हो गई और 19 लोग अभी भी गंभीर रूप से घायल हैं। हादसे में बस चालक की लापरवाही बताई जा रही है और तेज रफ्तार की वजह से एक गड्ढे के बाद बस असंतुलित हो गई थी। इससे वह ट्रालर से टकरा गई और यात्रियों की चीखें गूंज उठीं। इनमें से अधिकांश हैदराबाद में काम करते हैं और दीपावली मनाने के लिए अपने-अपने घर जा रहे थे।
बताया जाता है कि स्लीपर यात्री बस हैदराबाद से यूपी में गोरखपुर जा रही थी। घायलों के मुताबिक बस में 125 यात्री सवार थे। बस में सवार यात्रियों ने मीडिया को हादसे के बाद एक्सीडेंट के बारे में चर्चा की तो उसकी भयावहता सामने आई। रीवा के संजय गांधी अस्पताल में इलाज करा रहे यात्रियों और उनके परिजनों में से कुछ यूपी के सुल्तानपुर, बस्ती के भी थे जिन्होंने पत्रकारों को बताया कि वे शुक्रवार की रात को रीवा के पास एक ढाबे में चाय-नाश्ते के लिए रुके थे। इसके बस वहां से निकली तो यूपी बार्डर के पास बस एक गड्ढे से निकलने के बाद काफी ऊपर उठी थी औऱ इसके बाद ड्राइवर का बस पर नियंत्रण नहीं रहा। पहले वह डिवाइडर से टकराई। इसके बाद एक ट्रालर से टकरा गई।
14 लोगों की मौत, 19 गंभीर
बताया जाता है कि हादसे में 14 लोगों की मौत हो चुकी है जिनके परिजनों को रीवा प्रशासन द्वारा शव सुपुर्द करने की कार्रवाई की जा रही है। अभी भी 19 यात्री गंभीर रूप से घायल हैं जिनका संजय गांधी अस्पताल रीवा में इलाज चल रहा है। प्राथमिक उपचार के बाद अन्य घायलों को तीन बसों से यूपी के इलाहाबाद भेजने की व्यवस्था की गई है।
घटना के बाद यूपी-एमपी के सीएम के ट्वीट
बस हादसे के बाद यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दुख जताया। उन्होंने मृतकों के परिजनों को दो-दो लाख और घायलों को 50-50 हजार रुपए का ऐलान किया है। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी इस घटना पर दुख व्यक्त किया है। उन्होंने रीवा कलेक्टर और एसपी से चर्चा कर यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ को अवगत कराया। पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने भी हादसे पर दुख जताते हुए मृतकों के प्रति श्रद्धांजलि अर्पित की है।
Leave a Reply