वाणिज्य-उद्योग, रोजगार तथा खनिज साधन मंत्री श्री राजेन्द्र शुक्ल ने आज रीवा में श्यामशाह चिकित्सा महाविद्यालय में 62 करोड़ 27 लाख रुपये लागत के निर्माण कार्यों का भूमि-पूजन किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि एमबीबीएस पाठ्यक्रम में 50 अतिरिक्त सीटें बढ़ना महत्वपूर्ण उपलब्धि है। इससे अब अधिक संख्या में यहाँ चिकित्सक तैयार होंगे और अधिक सेवा दे सकेंगे। डॉक्टर्स बढ़ने के साथ ही स्वास्थ्य सुविधाओं में भी वृद्धि होगी।उद्योग मंत्री ने चिकित्सकों से कहा कि पीड़ित मानवता की सेवा करना चिकित्सकों का नैतिक कर्त्तव्य है। उन्होंने कहा कि महाविद्यालय के अधीन चिकित्सालय में स्वास्थ्य सुविधाएँ बेहतर हो गयी हैं। इन सुविधाओं को आम जनता की स्वास्थ्य सेवाओं के लिये अधिकाधिक उपयोग सुनिश्चित करें। इस अवसर पर सांसद श्री जनार्दन मिश्र तथा महापौर श्रीमती ममता गुप्ता ने एमबीबीएस पाठ्यक्रम में सीटें बढ़ने पर प्रसन्नता जाहिर की।