कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता को समाप्त किए जाने के खिलाफ देशभर में कांग्रेस नेताओं ने सोशल मीडिया पर डरो मत अभियान शुरू कर दिया गया। प्रदेश कांग्रेस कमेटियों और वरिष्ठ नेताओं ने अपने-अपने स्तर पर इस अभियान के तहत डीपी के माध्यम से शुरुआत की है। जानिये सोशल मीडिया पर राहुल गांधी को लेकर क्या चल रहा है।
राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता समाप्त होने के बाद देशभर में कांग्रेसजन ने विरोध शुरू कर दिया। सोशल मीडिया पर राहुल गांधी को ट्रोल किया जा रहा है जिसमें राहुल गांधी के साथ नरेंद्र मोदी भी ट्रोल हो रहे हैं। लोकसभा सचिवालय के इस फैसले को लेकर सोशल मीडिया पर ब्लैक डे फॉर इंडियन डेमोक्रेसी के तौर पर भी रिएक्शन्स आ रही हैं तो सोनिया गांधी भी इस मुद्दे पर ट्रोल की जा रही हैं।
कांग्रेस का नारा डरो मत
वहीं, सोशल मीडिया पर कांग्रेस ने डरो मत का नारा दे दिया है। इस नारे को ट्विटर एकाउंट पर डीपी के रूप में प्रचारित किया जा रहा है। इस नारे को अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के साथ कई अन्य प्रदेश कांग्रेस कमेटियों ने भी अपने-अपने ट्विटर हैंडल पर लगा लिया है। मध्य प्रदेश महिला कांग्रेस और पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के ट्विटर एकाउंट पर इस नारे की डीपी लगाई जा चुकी है। वहीं, मध्य प्रदेश युवा कांग्रेस ने ब्लैक डे फॉर इंडियन डेमोक्रेसी की डीपी लगाकर विरोध प्रदर्शन किया है।
Leave a Reply