कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी की लोकसभा की सदस्यता समाप्त किए जाने के खिलाफ कांग्रेस मध्य प्रदेश में सड़क पर उतर आई है। कांग्रेसजनों ने भोपाल के रानी कमलापति रेलवे स्टेशन पर पहुंचकर आज शाम को सुपरफास्ट ट्रेन के सामने पटरी पर लेटकर उसे रोका और आंदोलन किया। वहीं, मशाल जुलूस निकाला गया।
राहुल गांधी को दो साल की सजा होने के बाद आज लोकसभा सचिवालय द्वारा उनकी लोकसभा सदस्यता को समाप्त कर दिए जाने के फैसले के खिलाफ कांग्रेस मध्य प्रदेश में सड़क पर उतर आई है। युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष विक्रांत भूरिया के नेतृत्व में युवा कांग्रेस नेता शाम को भोपाल के रानी कमलापति रेलवे स्टेशन पहुंचे। उन्होंने स्टेशन पर एक सुपर फास्ट ट्रेन के प्लेटफार्म पहुंचने के बाद पार्टी के झंडे निकालकर इंजन के सामने खड़े होकर नारे बाजी शुरू कर दी। इंजन पर आगे खड़े हुए भूरिया विक्रांत भूरिया ने ट्रेन के इंजन के आगे खड़े होकर पार्टी का झंडा लहराते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा के खिलाफ नारेबाजी की। राहुल गांधी जिंदाबाद के नारे लगाए। कुछ नेता रेलवे पटरी पर लेट गए और नारेबाजी करते रहे। प्लेटफार्म पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं की भीड़ की रेलवे पुलिस को कोई सूचना नहीं होने से वहां पुलिस का कोई जवान दिखाई नहीं दिया।
मशाल जुलूस निकाला वहीं, मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सामने कांग्रेसजनों ने मशाल जुलूस निकाला। चिनार पार्क के सामने मशाल लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने लिंक रोड पर जुलूस निकालकर राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता समाप्त किए जाने का विरोध किया।
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने नौसेना दिवस पर कहा है कि हर भारतवासी के लिऐ यह गर्व का अवसर है। समुद्र की विस्तारित सीमाओं तक देश की सुरक्षा के लिए समर्पित नौसेना का समर्पण वंदनीय है। मुख्यमंत्री - 04/12/2025
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने प्रदेशवासियों को अंतरराष्ट्रीय चीता दिवस की बधाई एवं शुभकामनाएं दीं। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की विशेष पहल पर मध्यप्रदेश में - 04/12/2025
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि राजा भोज की नगरी भोपाल में लगभग एक हजार साल पहले बने बड़े तालाब में 'शिकारा नाव' सेवा का शुभारंभ ऐतिहासिक अवसर है। इन नवीन 20 शिकारों के माध्यम से पर्यटक - 04/12/2025
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने जनजातीय गौरव, क्रांतिसूर्य मामा टंट्या भील के बलिदान दिवस पर विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि जननायक टंट्या मामा ने ब्रिटिश हुकूमत के अ - 04/12/2025
Leave a Reply