कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी की लोकसभा की सदस्यता समाप्त किए जाने के खिलाफ कांग्रेस मध्य प्रदेश में सड़क पर उतर आई है। कांग्रेसजनों ने भोपाल के रानी कमलापति रेलवे स्टेशन पर पहुंचकर आज शाम को सुपरफास्ट ट्रेन के सामने पटरी पर लेटकर उसे रोका और आंदोलन किया। वहीं, मशाल जुलूस निकाला गया।
राहुल गांधी को दो साल की सजा होने के बाद आज लोकसभा सचिवालय द्वारा उनकी लोकसभा सदस्यता को समाप्त कर दिए जाने के फैसले के खिलाफ कांग्रेस मध्य प्रदेश में सड़क पर उतर आई है। युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष विक्रांत भूरिया के नेतृत्व में युवा कांग्रेस नेता शाम को भोपाल के रानी कमलापति रेलवे स्टेशन पहुंचे। उन्होंने स्टेशन पर एक सुपर फास्ट ट्रेन के प्लेटफार्म पहुंचने के बाद पार्टी के झंडे निकालकर इंजन के सामने खड़े होकर नारे बाजी शुरू कर दी। इंजन पर आगे खड़े हुए भूरिया विक्रांत भूरिया ने ट्रेन के इंजन के आगे खड़े होकर पार्टी का झंडा लहराते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा के खिलाफ नारेबाजी की। राहुल गांधी जिंदाबाद के नारे लगाए। कुछ नेता रेलवे पटरी पर लेट गए और नारेबाजी करते रहे। प्लेटफार्म पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं की भीड़ की रेलवे पुलिस को कोई सूचना नहीं होने से वहां पुलिस का कोई जवान दिखाई नहीं दिया।
मशाल जुलूस निकाला वहीं, मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सामने कांग्रेसजनों ने मशाल जुलूस निकाला। चिनार पार्क के सामने मशाल लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने लिंक रोड पर जुलूस निकालकर राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता समाप्त किए जाने का विरोध किया।
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने सोमवार को नागपुर स्थित नेशनल कैंसर इंस्टीट्यूट का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने संस्थान के विभिन्न क्लिनिकल विभागों में जाकर डॉक्टरों और स्टाफ से संवाद किया। मुख्यम - 12/01/2026
जेल विभाग द्वारा गणतंत्र दिवस 26 जनवरी 2026 के पावन अवसर पर प्रदेश की विभिन्न जेलों में निरुद्ध बंदियों की समय पूर्व रिहाई करने संबंधी आदेश जारी किए गए हैं। शासन द्वारा दंड प्रक्रिया संहिता, 1 - 12/01/2026
नगरीय विकास एवं आवास आयुक्त श्री संकेत भोंडवे ने नगर परिषद सोनकच्छ में मुख्यमंत्री शहरी पेयजल योजना में अनियमितता पाये जाने पर 3 उपयंत्रियों सहित संबंधित अधिकारियों एवं कर्मचारियों के विरूद्ध - 12/01/2026
नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग द्वारा जल सुरक्षा, जल संरक्षण एवं जल संवर्धन के उद्देश्य से स्वच्छ जल अभियान का शुभारंभ माननीय मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव द्वारा 10 जनवरी से किया गया है। अभियान के - 12/01/2026
समाधान योजना 2025-26 के प्रथम चरण की अवधि 31 जनवरी 2026 तक बढ़ा दी गई है। पिछले साल 3 नवंबर से शुरू हुई समाधान योजना 2025-26 में शामिल होकर लाखों बकायादार उपभोक्ताओं ने सौ फीसदी तक छूट का लाभ - 12/01/2026
Leave a Reply