राहुल गांधी की दाढ़ी को लेकर पार्टी के भीतर और बाहर कई महीनों से चर्चा का विषय थी और भारत जोड़ो यात्रा के बाद भी उनकी बाबाओं जैसी दाढ़ी को लेकर कई तरह की चर्चाएं शुरू हो गई थीं। रायपुर के कांग्रेस अधिवेशन में भी उनके इस लुक पर कई राजनीतिक कयासबाजी लगाई गई। आज अचानक जब कैम्ब्रिज यूनिवर्सिटी लंदन की कुछ तस्वीरें सामने आईं तो उनका जो लुक दिखा वह भारत जोड़ो यात्रा के पहले से भी कुछ बदला था। देखिये।
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने सितंबर 2022 में भारत जोड़ो यात्रा शुरू की थी और लगातार पैदल चलते हुए उन्होंने अपनी दाढ़ी नहीं बनाई तो कुछ दिनों में ही उनका दाढ़ी वाला लुक चर्चित हो गया। अधपकी दाढ़ी का चेहरा पूरी यात्रा में समाचार पत्रों, सोशल मीडिया, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में छाया रहा और कई तरह के कयास लगाए गए। चर्चा में यह भी रहा कि वे दाढ़ी यात्रा के बाद कटवा लेंगे लेकिन जब यात्रा की समाप्ति के बाद रायपुर कांग्रेस अधिवेशन में भी उनका दाढ़ी वाला लुक नहीं बदला तो यह कयासबाजी हुई कि 2024 चुनाव के बाद ही वे नए लुक में आएंगे। कैम्ब्रिज यूनिवर्सिटी में लेक्चर की तस्वीरों ने खोला राज आज सुबह सात बजे सोशल मीडिया पर जब उनकी बाबा दाढ़ी का लुक बदला हुआ फोटो किसी ने शेयर किया तो वह कुछ ही देर में जमकर वायरल हुआ। कैम्ब्रिज यूनिवर्सिटी में उन्होंने लर्निंग टू लिसन इन द 21 सेंचूरी विषय पर लेक्चर देते हुए उनकी तस्वीर जारी हुई जिसमें वे डायस के सामने खड़े हैं और दो लोगों के सिर दिखाई दे रहे हैं। इस तस्वीर में वे सेट की हुई दाढ़ी में दिखाई दिए। फिर एक अन्य तस्वीर वायरल हुई जिसमें उनका क्लोजअप मुस्कुराता हुआ चेहरा दिखा।
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की अध्यक्षता में मंत्रि-परिषद की बैठक मंगलवार को मंत्रालय में हुई। मुख्यमंत्री डॉ. यादव सहित मंत्रि-परिषद के सदस्य बैठक में टैबलेट के साथ शामिल हुए। मंत्रि-परिषद द्वा - 13/01/2026
राज्य शिक्षा केन्द्र, ने शिक्षा का अधिकार अधिनियम के अंतर्गत संचालित प्राइवेट स्कूलों की मान्यता एवं मान्यता नवीनीकरण के संबंध में महत्वपूर्ण निर्देश जारी किए हैं। शैक्षणिक सत्र 2026–27 के लिए - 13/01/2026
स्कूल शिक्षा एवं परिवहन मंत्री श्री उदय प्रताप सिंह ने मंत्रालय में स्कूल शिक्षा विभाग के अंतर्गत संचालित निर्माण कार्यों की समीक्षा करते हुए सभी वर्किंग एजेंसियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि सभी निर्मा - 13/01/2026
राज्य शासन ने प्रदेश के समस्त नगरीय निकायों में अधोसंरचनात्मक विकास को गति देने के उद्देश्य से मुख्यमंत्री शहरी अधोसंरचना विकास योजना (5वें चरण) को स्वीकृति प्रदान की है। योजना के अंतर्गत 3 वर - 13/01/2026
Leave a Reply