राष्ट्रपति ने बिहार के राज्यपाल का इस्तीफा स्वीकार किया
Tuesday, 20 June 2017 4:46 PM
khabar sabki
एनडीए का राष्ट्रपति उम्मीदवार घोषित होने के बाद श्री कोविंद ने इस्तीफा दिया। शिवसेना श्री कोविंद का समर्थन करेगी।श्री रामनाथ कोविंद ने बिहार के राज्यपाल पद से इस्तीफा दे दिया है। राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने श्री कोविंद का इस्तीफा स्वीकार कर लिया है। राष्ट्रपति भवन की विज्ञप्ति के अनुसार श्री कोविंद ने एन डी ए द्वारा राष्ट्रपति पद का उम्मीदवार बनाये जाने के बाद श्री कोविंद ने अपना त्यागपत्र दिया है। पश्चिम बंगाल के राज्यपाल केशरी नाथ त्रिपाठी को बिहार का कार्यवाहक राज्यपाल नियुक्त किया गया है।यदि आवश्यक हुआ तो राष्ट्रपति चुनाव 17 जुलाई को होगा। श्री प्रणब मुखर्जी अपना पांच साल का कार्यकाल 24 जुलाई को पूरा कर रहे हैं।
Leave a Reply