राष्ट्रीय शिक्षा नीति कार्यान्वयन हेतु इग्नू शिक्षकों को करेगा प्रशिक्षित

इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय  भारत के 15 लाख अध्यापकों को राष्ट्रीय  शिक्षा नीति 2020 के कार्यान्वयन के सम्बन्ध में उच्च शिक्षा से जुड़े हुए शिक्षकों को  प्रशिक्षित करने का दायित्व  भारत सरकार द्वारा  सौंपा गया है। इस क्रम  में इग्नू ने एक “प्रोफेशनल डेवलपमेंट प्रोग्राम” महाविद्यालय एवं विश्वविद्यालय के शिक्षाओं के लिये विकसित किया है  जो राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020  के क्रियान्वन के सम्बन्ध में शिक्षाओं को प्रशिक्षित करेगा।  

डॉ. बिनि टॉम्स , क्षेत्रीय निदेशक ने बताया की यह  प्रशिक्षण कार्यक्रम निशुल्क है एवं इस कार्यक्रम हेतु नामांकन 15 अगस्त 2022 से प्रारंभ किया गया हैं। इस कार्यक्रम को यू0जी0सी0 द्वारा मान्यता प्रदान की गई है और यह यू0जी0सी0 – एच0आर0डी0सी0 द्वारा  “शार्ट टर्म प्रोग्राम ” के समतुल्य होगा। क्षेत्रीय निदेशक ने यह भी बताया की यह प्रशिक्षण कार्यक्रम 06 दिवसों का होगा ,जिसके लिए  अभ्यर्थी को 36 घंटे देने होंगे एवं इसे अधिकतम 9 दिनों में पूर्ण किया जा सकता है। सभी अध्यापकगण, अतिथि विद्वान एवं गेस्ट फैकल्टी को इस प्रशिक्षण में प्रवेश प्राप्त कर सकते हैं तथा इस प्रशिक्षण करने के लिए किसी प्रकार की अवकाश की  आवश्यकता नहीं है  क्योंकि  यह पाठ्यक्रम “SWYAM”  प्लेटफार्म के माध्यम से संचालित किया जाएगा।
​क्षेत्रीय निदेशक ने यह भी बताया की इग्नू द्वारा इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में ​पंजीकरण करने हेतु एक विशेष पोर्टल बनाया है जिसका लिंक : ​ https://ignou-nep-pdp.samarth.ac.in/ एक अत्यंत सरल विधि से शिक्षकगण अपना पंजीकरण करा सकते है तथा उन्हें  संस्था के प्राचार्य का संस्तुति पत्र अथवा संस्था का आई कार्ड को अपलोड करना अनिवार्य होगा। क्षेत्रीय निदेशक  ने यह भी बताया की यह प्रशिक्षण कार्यक्रम उच्च शिक्षा से जुड़े शिक्षकों को  राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020  के कार्यान्वन की बारीकियों से अवगत कराएगा तथा प्राप्त प्रमाणपत्र जोकि यू0जी0सी0 – एच0आर0डी0सी0 के  “शार्ट टर्म प्रोग्राम ” के समतुल्य होने के कारन API स्कोर बढ़ाने  एवं करियर अड्वैनेमेंट में भी मदद करेगा।  
​ उप निदेशक, श्री अंशुमान उपाध्याय ने बताया ​ की इग्नू द्वारा ​ संचालित लगभग 260 से भी अधिक अकादमिक पाठ्यक्रमों में आवेदन करने की अंतिम तिथि ​25  अगस्त 2022 तक ​​है।  ​​ इग्नू के प्रमुख पाठ्यक्रमों में से परास्नातक  स्तर  पर हिंदी में व्यावसायिक लेखन , वैदिक अध्ययन, अरबी, उर्दू , खाद्य सुरक्षा एवं गुणवत्ता प्रबंधन जैसे महत्वपूर्ण विषयों समेत कुल 54 विधाओं  में पाठ्यक्रम , स्नातक स्तर 14 विधाओं में सामान्य स्नातक तथा 14 विषयों में ऑनर्स उपाधि के साथ स्नातक पाठ्यक्रम उपलब्ध हैं जो 10 +2  उत्तीर्ण विद्यार्थियों के लिये हितकारी है । इनमे से 2  विधा  वोकेशनल अध्ययन के है जिसमें पर्यटन प्रबंधन तथा  सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम में बीए  सम्मिलित हैं।​  ​​पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा स्तर पर 58  पाठ्यक्रम जिनमे से वास्तु शास्त्र, पशु कल्याण, कॉर्पोरेट सोशल रिस्पांसिबिलिटी, डिजिटल मीडिया, डेवलपमेंट कम्युनिकेशन, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया , एग्री  बिज़नेस तथा अंग्रेजी साहित्य के अनेक विषय वस्तुओ पर प्रारम्भ किये गए है। ​ 06 माह के 77  सर्टीफिकेट पाठ्यक्रम ​जिनमे वैदिक गणित,कोरियन भाषा एवं संस्कृति, स्पेनिश भाषा एवं संस्कृति, स्मार्ट सिटी डेवलपमेंट एवं प्रबंधन तथा जिला स्तरीय डिस्ट्रिक्ट स्किल समिति के सदस्यों हेतु C-SANKALP जैसे पाठ्यक्रम उपलब्ध है।  ​प्रवेश  से संबंधित किसी भी अधिक जानकारी हेतु इच्छुक छात्र इग्नू की ई-मेल rcbhopal@ignou.ac.in  पर संपर्क कर सकते हैं।  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Khabar News | MP Breaking News | MP Khel Samachar | Latest News in Hindi Bhopal | Bhopal News In Hindi | Bhopal News Headlines | Bhopal Breaking News | Bhopal Khel Samachar | MP News Today