राष्ट्रीय पात्रता-सह-प्रवेश परीक्षा – सुपर स्पेशलिटी (नीट-एसएस)

2016 में संशोधित किए गए भारतीय चिकित्सा परिषद अधिनियम, 1956 की धारा 10 के संदर्भ में डीएम/एमसीएच में प्रवेश के लिए राष्ट्रीय पात्रता एवं प्रवेश परीक्षा राष्ट्रीय परीक्षा बोर्ड द्वारा आयोजित की जाएगी। यह परीक्षा 10 जून, 2017 को विभिन्न शहरों में आयोजित की जाएगी। यह परीक्षा कंप्यूटर आधारित परीक्षा के रूप में आयोजित की जाएगी, जिसमें एमडी/एमएस पाठ्यक्रम के 200 विविध विकल्‍प प्रश्‍न पूछे जाएंगे। इस परीक्षा का पाठयक्रम स्‍वास्‍थ्‍य एवं परिवार कल्याण, भारत सरकार के पूर्व अनुमोदन से भारतीय चिकित्सा परिषद द्वारा निर्धारित/अपनाया गया है, जिसे भारत के मेडिकल कॉलेजों द्वारा अपनाया जा रहा है।
नीट-एसएस डीएम/एमसीएच/पीडीसीसी पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए एकल खिड़की प्रवेश परीक्षा है। प्रवेश 2017 से प्रभावी भारतीय चिकित्सा परिषद अधिनियम, 1956 के अनुसार इस प्रवेश परीक्षा के अलावा किसी विश्वविद्यालय/मेडिकल कॉलेजों/संस्थानों द्वारा आयोजित राज्य स्तर या संस्थागत स्तर की प्रवेश परीक्षा वैध नहीं होगी।

परीक्षा का दायरा : नीट-एसएस 2017 शैक्षणिक सत्र 2017 के लिए ‘सुपर स्पेशलिटी पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए राष्ट्रीय पात्रता-सह-प्रवेश परीक्षा’ एक एकल पात्रता सह प्रवेश परीक्षा होगी, जिसमें निम्नलिखित कोर्स शामिल होंगे :-

1. पूरे देश में सभी निजी मेडिकल कॉलेज, संस्थान और विश्वविद्यालय/डीम्ड विश्वविद्यालयों के डीएम/एमसीएच/पीडीसीसी पाठ्यक्रम। 2. सशस्त्र बल चिकित्सा सेवा संस्थानों के डीएम/एमसीएच/पीडीसीसी पाठ्यक्रम। अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान, नई दिल्ली/पीजीआईएमईआर, चंडीगढ़/सुचित्रा, तिरुवनंतपुरम/निमहांस बेंगलुरू/जेआईपीएमईआर, पुडुचेरी ऐसे संस्‍थान, जो नीट-एसएस तहत नहीं आते। राष्ट्रीय परीक्षा बोर्ड एक स्वायत्त संगठन है, जिसे भारत सरकार ने अखिल भारतीय स्तर पर स्नातकोत्तर परीक्षाओं के आयोजन के मुख्य उद्देश्य से 1982 में स्थापित किया था।

राष्ट्रीय परीक्षा बोर्ड ने 2013, 2017 में एमडी/एमएस/पीजी डिप्लोमा प्रवेश के लिए नीट-पीजी का आयोजन किया था और नीट एमडीएस 2017 का आयोजन किया तथा 2014-2016 अवधि के दौरान अखिल भारतीय स्नातकोत्तर मेडिकल प्रवेश परीक्षा (एआईपीजीएमईई) का आयोजन किया।

अधिक पूछताछ के लिए यदि कोई हो, तो mail@natboard.edu.in या एनबीई कार्यालय में टोल फ्री नम्‍बर 011-45593000 और 1800111700 पर संपर्क करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Khabar News | MP Breaking News | MP Khel Samachar | Latest News in Hindi Bhopal | Bhopal News In Hindi | Bhopal News Headlines | Bhopal Breaking News | Bhopal Khel Samachar | MP News Today