राष्ट्रपति चुनाव के लिए वोटिंग कल

देश के 14वें राष्ट्रपति के चुनाव की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं. नए राष्ट्रपति को लेकर सोमवार को होने वाले चुनाव में बीजेपी नीत एनडीए के उम्मीदवार रामनाथ कोविंद का विपक्षी उम्मीदवार मीरा कुमार से मुकाबला है.चुनाव आयोग ने सोमवार को होने वाली वोटिंग के लिए की सारी तैयारियां पूरी कर ली हैं. यहां संसद भवन के अलावा हर राज्य की विधानसभाओं में सुबह 10.0 बजे से शाम 5.00 बजे तक मतदान होगा. संसद के दोनों सदनों में जहां सांसदों की वोटिंग की व्यवस्था की गई, वहीं राज्य विधानसभाओं में वहां के निर्वाचित सदस्य वोट डालेंगे.

चुनाव आयोग ने की ये खास तैयारी

चुनाव आयोग के अधिकारियों के मुताबिक कि संसद भवन के कमरा संख्या-62 में मतदान केंद्र बनाया गया है. यहां विभिन्न राज्यों से चुनकर सांसदों के लिए अलग-अलग मेजों की व्यवस्था की गई और ये सांसद तय मेज पर ही जाकर वोट डालेंगे. अधिकारियों ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और उपाध्यक्ष राहुल गांधी मेज संख्या-6 पर मतदान करेंगे, क्योंकि तीनों उत्तर प्रदेश का प्रतिनिधित्व करते हैं. उन्होंने बताया कि संसद भवन में कुल छह मेजों पर मतदान होगा. वहीं जिन विधायकों ने दिल्ली में वोट डालने का विकल्प चुना है, वे मेज संख्या-1 पर अपना वोट डालेंगे.

हरे और गुलाबी बैलेट पेपर पर डालेंगे जाएंगे वोट

इस चुनाव में हरे और गुलाबी रंग के दो बैलेट पेपर इस्तेमाल किए जाएंगे, जहां हरे रंग का बैलेट सांसदों, जबकि गुलाबी बैलेट पेपर विधायकों के लिए होगा. यहां हर मतपत्र में दो उम्मीदवारों का नाम होगा, पहले नंबर पर मीरा कुमार और दूसरे नंबर पर रामनाथ कोविंद होंगे. यहां बताने वाली बात यह है कि यहां बैलेट पेपर में उम्मीदवारों के नाम हिन्दी वर्णमाला के आधार पर तय होता है.

बैंगनी रंग के पेन का होगा इस्तेमाल

इस चुनाव में सांसद और विधायक अपनी पेन का इस्तेमाल नहीं, बल्कि खास तौर से डिजाइन किए गए बैंगनी रंग के पेन का इस्तेमाल करेंगे. निर्वाचन आयोग ने साफ कहा है कि अगर किसी ने दूसरे पेन से वोट डाला, तो उसे अवैध करार दिया जाएगा.

हवाई जहाज से दिल्ली लाए जाएंगे बैलेट बॉक्स

चुनाव आयोग ने सभी राज्यों से मत पेटी या बैलेट बॉक्स को दिल्ली लाने का भी खास इंतजाम किया है. ये बैलेट बॉक्स संबंधित राज्य के रिटर्निंग अफसर और सुरक्षा के बीच हवाई जहाज की सीट पर रख कर दिल्ली लाया जाएगा. यहां दिलचस्प बात यह है कि एक यात्री की तरह बैलेट बॉक्स के लिए भी हवाई जहाज का टिकट लिया जाता है. इसके बाद 20 जुलाई को दिल्ली में सभी वोटों की गिनती होगी और उसी दिन शाम तक नतीजे भी घोषित कर दिए जाएंगे.

कोविंद की जीत पक्की!

बता दें कि राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी का कार्यकाल 24 जुलाई को खत्म हो रहा है, जिसके अगले दिन यानि 25 जुलाई को नए राष्ट्रपति पदभार ग्रहण करेंगे. सियासी समीकरणों को देखें तो इस चुनाव में एनडीए उम्मीदवार रामनाथ कोविंद की जीत पक्की मानी जा रही है.

राष्ट्रपति चुनाव की दौड़ में शामिल दोनों उम्मीदवार रामनाथ कोविंद और मीरा कुमार दलित समुदाय से आते हैं और उन्होंने देशभर में घूम-घूम कर विधायकों का समर्थन हासिल करने के लिए कड़ी मेहनत की है. आंकड़ों की बात की जाए तो बिहार के पूर्व राज्यपाल कोविंद की दावेदारी मजबूत नजर आ रही है, क्योंकि उन्हें एनडीए के अलावा जेडीयू और बीजू जनता दल (बीजेडी) जैसे विपक्षी दलों का भी समर्थन हासिल है. यहां जेडीयू के पास निर्वाचक मंडल का कुल 1.91 फीसदी वोट है,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Khabar News | MP Breaking News | MP Khel Samachar | Latest News in Hindi Bhopal | Bhopal News In Hindi | Bhopal News Headlines | Bhopal Breaking News | Bhopal Khel Samachar | MP News Today