भोपाल के पड़ोसी जिले रायसेन में स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम में मंत्री डॉ. प्रभूराम चौधरी को चक्कर आ गए। उन्हें कार्यक्रम के बीच से ही अस्पताल ले जाया गया और वहां से इलाज के लिए भोपाल रवाना कर दिया गया। पढ़िये रिपोर्ट।
रायसेन के खरगावाली होमगार्ड ग्राउंड पर स्वतंत्रता दिवस समारोह की परेड में स्वास्थ्य मंत्री डॉ. प्रभूराम चौधरी को सलामी लेना थी। समारोह चल रहा था कि अचानक मंत्री डॉ. चौधरी को चक्कर आ गए। उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया और प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें रायसेन से भोपाल रवाना कर दिया गया। प्राथमिक उपचार करने वाले चिकित्सकों ने मीडिया से चर्चा में बताया कि कोई खास बात नहीं है। उन्हें चक्कर आ गए थे और ईसीजी, ब्लड शुगर, ब्लड प्रेशर भी नार्मल है। वे बोलते-बोलते असामान्य हो गए थे और कुछ देर बाद खुद ही उठ गए थे। बाद में मंत्री को भोपाल के प्रायवेट मनोरिया हार्ट हॉस्पिटल में इलाज के लिए ले जाया गया है। वहां उनके स्वास्थ्य का परीक्षण कराया गया।
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने बुधवार को नई दिल्ली में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री श्री जेपी नड्डा से भेंट की। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री श्री नड्डा से मध्यप्रदेश में पीपीपी - 03/12/2025
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी मध्यप्रदेश श्री संजीव कुमार झा ने बताया कि प्रदेश में गणना पत्रकों के डिजिटाइजेशन का कार्य तेज गति से जारी है।अभी तक मध्यप्रदेश में लगभग 5करोड़ 57लाख गणना पत्रकों का ड - 03/12/2025
भोपाल गैस त्रासदी की 41वीं बरसी पर भोपाल में बुधवार को गैस राहत मंत्री डॉ. कुंवर विजय शाह की उपस्थिति में आयोजित सर्वधर्म प्रार्थना सभा में दिवंगत गैस पीड़ितों को श्रद्धांजलि दी गई। विभिन्न धर - 03/12/2025
Leave a Reply