रायसेन में दो सड़क हादसों में 10 की मौत

आज सुबह और शाम को रायसेन जिले में दो सड़क हादसे हुए जिनमें दस लोगों की मौत हो गई और कई घायल हो गए। सुबह छिंदवाड़ा जिले के रहने वाले लोगों से भरी जीप ट्रक से टकराई जो छह लोग मारे गए और शाम को एक कार खड़े ट्रक से टकराने के बाद पेड़ से टकराई। इससे चार लोग मारे गए।
अशोक नगर के करीना मेले में छिंदवाड़ा से एक जीप में जा रहे लोगों की गाड़ी आज सुबह करीब पांच बजे एक ट्रक से टकरा गई। इससे छह लोगों की मौत हो गई। मृतकों में रमेश पुत्र रामप्रसाद निवासी वामनी, राहुल पुत्र गुलाबचद्र निवासी वामनी, साहब सिह पुत्र जयराम और उनकी पत्नी सुनीता सहित दो अन्य शामिल हैं। घायलों में मुनीम पुत्र चेत राय निवासी चाबलपानी,बसंत पुत्र नारायण सिह निवासी वामनी,श्रीचंद पुत्र जगदीश निवासी राजोलखापा,राजेश पुत्र शंकरलाल निवासी वामनी,कन्हैया पुत्र रतनलाल निवासी कुमडीखेडा, सुनीया पत्री मुनीम निवासी चावलपानी,भागवती पुत्री श्रीलाल निवासी खापा,वड्डू पुत्र रामगोपाल निवासी कोसमी एव सुनीता पुत्री मनीम निवासी खापाढाना हैं।
दूसरी घटना रायसेन जिले में ही चौपड़ा मोहल्ला स्थित मीरा रिसोर्ट के पास कार एक मिनी बस से टकराने के बाद पेड़ में टकरा गई। इससे एक ही मोहल्ले के तीन युवको की मौत हो गई। एक्सीडेंट में मरने वालों में बेगमगंज जनपद के कर्मचारी पीबी यादव का बेटा पिंटू उर्फ अंबर सहित रवि पटेल व दो अन्य शामिल हैं। सभी चारों मृतकों के शवों को भोपाल से रायसेन भेजा जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Khabar News | MP Breaking News | MP Khel Samachar | Latest News in Hindi Bhopal | Bhopal News In Hindi | Bhopal News Headlines | Bhopal Breaking News | Bhopal Khel Samachar | MP News Today