राजधानी भोपााल से सटे रायसेन जिले में एक तहसीलदार अपने दफ्तर में काम के बदले लिए जा रहे पैसे को किस तरह ठीक बता रहे, इसका वीडियो आज वायरल हुआ। वायरल वीडियो कलेक्टर तक पहुंचा तो उन्होंने तहसीलदार साहब ही नहीं पैसे लेने के आरोपों में घिरे कर्मचारी पर भी एक्शन लिया। जानिये क्या है मामला।
सरकारी तंत्र के भ्रष्टाचार के खिलाफ लोकायुक्त की विशेष पुलिस स्थापना और आर्थिक अपराध अन्वेषण प्रकोष्ठ (ईओडब्ल्यू) द्वारा कार्रवाई की जाती है लेकिन इसके बाद भी तंत्र में फैले इस कुव्यवस्था को कुछ अधिकारी-कर्मचारी व्यवस्था का हिस्सा मान चुके हैं। ऐसा ही कुछ रायसेन के तहसीलदार शत्रुघ्नसिंह भी मानते हैं जिसे वे कुछ ग्रामीणों के सामने बड़ी बहादुरी के साथ हंसते-हसंते बयान करते सुनाई और दिखाई दे रहे हैं। इसका वीडियो वायरल हुआ है जिसमें वे अपने दफ्तर के कर्मचारियों द्वारा बिना लिए-दिए कोई काम नहीं करने के न केवल उचित ठहरा रहे हैं बल्कि कह रहे हैं कि पूरे हिंदुस्तान में यह चल रहा है। न तो वे और न ही कोई अन्य इसे रोक सकता है। जब यह वीडियो वायरल हुआ तो कलेक्टर अरविंद दुबे तक पहुंचा और उन्होंने तहसीलदार के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई करने के जिला कार्यालय में निर्वाचन शाखाा में पदस्थ कर दिया व कर्मचारी को निलंबित कर दिया।
Leave a Reply