-
दुनिया
-
UNO के आह्वान पर JAYS ने मनाया विश्व आदिवासी दिवस, जल, जंगल और जमीन के प्रति जागरूक हुए आदिवासी
-
बागेश्वर सरकार की ज़िंदगी पर शोध करने पहुची न्यूजीलैंड के विश्वविद्यालय की टीम
-
Rahul Gandhi ने सीजफायर को BJP-RSS की सरेंडर की परंपरा बताया, कहा Modi करते हैं Trump की जी हुजूरी
-
ऑपरेशन सिंदूर ने बताया आतंकवादियों का छद्म युद्ध, प्रॉक्सी वॉर नहीं चलेगा, गोली चलाई जाएगी तो गोले चलाकर देंगे जवाब
-
मुंबई-दिल्ली एक्सप्रेस-वे पर कामलीला, नेताजी की महिला शिक्षक मित्र संग आशिकी का वीडियो वायरल
-
कांग्रेस अधिवेशनः 112 नेताओं की कमेटियां, KN-DVS बाहर, तन्खा-यादव-मीनाक्षी-सेम-राजमणि शामिल

कांग्रेस का 24 से 26 फरवरी तक रायपुर में पूर्ण अधिवेशन होने जा रहा है जिसके लिए राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने 112 नेताओं की सात कमेटियां बनाई हैं। मध्य प्रदेश के बड़े नाम समितियों से गायब हैं। इनके स्थान पर शामिल पांच नेताओं में कुछ नाम चौंकाने वाले हैं जिन्हें जिन कमेटियों में लिया गया है, उनके बारे में उनकी महारथ नहीं मानी जा सकती। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री चेहरे को लेकर बयान देकर कंट्रोवर्सी पैदा करने वाले नेता अरुण यादव को भी एक कमेटी में लिया गया है। रिपोर्ट में आपको बता रहे हैं मध्य प्रदेश के किन नेताओं को शामिल किया गया और किन नेताओं को नजरअंदाज किया गया।
अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी का राष्ट्रीय अधिवेशन रायपुर में आयोजित है जिसके लिए अध्यक्ष खड़गे ने ड्राफ्टिंग कमेटी और छह सब कमेटियां बनाई हैं। इनमें देशभर के 112 नेताओं को अलग-अलग जिम्मेदारियां दी गई हैं। इन कमेटियों में आश्चर्यजनक तथ्य यह है कि मध्य प्रदेश के बड़े नेताओं प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ, राज्यसभा सदस्य और भारत जोड़ो यात्रा के प्रमुख सूत्रधारों में शामिल दिग्विजय सिंह, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सुरेश पचौरी जैसे नाम गायब हैं। इनके अलावा राजमणि पटेल जैसे चौंकाने वाले नाम शामिल हैं तो मध्य प्रदेश में मुख्यमंत्री चेहरे को लेकर कंट्रोवर्सी पैदा करने वाले बयान देकर चर्चा में आए पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अरुण यादव का नाम भी एक कमेटी में शामिल किया गया है।

ड्राफ्टिंग कमेटी में विवेक तन्खा का नाम
मध्य प्रदेश से दूसरी बार राज्यसभा सदस्य बने विवेक तन्खा को ड्राफ्टिंग कमेटी में शामिल किया गया है। तन्खा की देश के वरिष्ठ अधिवक्ताओं में गिनती होती है और वे इसके पहले एआईसीसी के विधि विभाग के अध्यक्ष भी रह चुके हैं। वहीं, राजनीतिक मामलों, आर्थिक मामलों, सामाजिक न्याय की सब कमेटी में मध्य प्रदेश के किसी भी नेता को शामिल नहीं किया गया है।

अंतरराष्ट्रीय मामलों की सब कमेटी में राजमणि का चौंकाने वाला नाम
अंतरराष्ट्रीय मामलों की सब कमेटी में मध्य प्रदेश के दो नेताओं सेम पित्रोदा व राजमणि पटेल को शामिल किया गया है। पटेल का नाम इस कमेटी में शामिल किए जाने पर राजनीतिक गलियारों में चर्चा है। पटेल ओबीसी वर्ग के नेता हैं। वहीं, किसान व कृषि मामलों की सब कमेटी में मध्य प्रदेश से पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अरुण यादव का नाम शामिल किया गया है जिनका नाम अभी मध्य प्रदेश में कांग्रेस के मुख्यमंत्री चेहरे को लेकर कंट्रोवर्सी पैदा करने वाले नेता के तौर पर चर्चा में है। पूर्व सांसद मीनाक्षी नटराजन को भी युवा, शिक्षा और रोजगार मामलों की सब कमेटी में शामिल किया गया है। नटराजन को राहुल गांधी का विश्वास पात्र माना जाता है।
Leave a Reply