मंत्री रामपाल सिंह की बहू प्रीति रघुवंशी की आत्महत्या के मामले में गुरुवार को कांग्रेस विधायकों ने रोशनपुरा पर मौन धरना दिया और बाद में वे राज्यपाल आनंदीबेन पटेल से भी मिले। मंत्री व उनके बेटे के खिलाफ एफआईआर दर्ज किए जाने तथा मंत्री के इस्तीफे की मांग की गई। कांग्रेस नेताओं ने प्रीति के मायके वालों को लेकर डीजीपी से मुलाकात भी की और उन्हें सुरक्षा दिलाए जाने की मांग की। रामपाल सिंह व उनके बेटे के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग को लेकर गुरुवार को रोशनपुरा में करीब 30 विधायकों सहित राज्यसभा सदस्य राजमणि पटेल ने हिस्सा लिया। नेताओं ने मौन रखकर धरना दिया। जो भी लोग उनसे चर्चा करने पहुंचे तो उन्होंने संवाद के लिए कागत और पेन का इस्तेमाल किया। दोपहर में ही विधायकों के साथ सभी ने राज्यपाल से मुलाकात की और उसकी गंभीरता के बारे में बताया।
वहीं घटना के बाद से घबराए घूम रहे प्रीति के पिता व छोटे भाई ने कांग्रेस नेताओं से मुलाकात की। उन्होंने कांग्रेस से आग्रह किया कि घटना से प्रभावित लोग आज भी उन्हें धमकियां दे रहे हैं।
Leave a Reply