राज्य शूटिंग अकादमी ने 3 स्वर्ण, 2 रजत व 3 कांस्य पदक दिलाया

केरल के त्रिवेन्द्रम में 16 नवम्बर से 3 दिसम्बर तक आयोजित 62वीं राष्ट्रीय पिस्टल शूटिंग चैम्पियनशिप में मध्यप्रदेश राज्य शूटिंग अकादमी के पिस्टल खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए तीन स्वर्ण, दो रजत और तीन कांस्य पदक अर्जित किए। संचालक खेल और युवा कल्याण डॉ. एसएल थाउसेन ने पदक विजेता खिलाड़ियों को बधाई दी है।
चैम्पियनशिप में अकादमी की खिलाड़ी रूबीना फ्रांसिस ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए अलग-अलग व्यक्तिगत स्पर्धाओं 10 मीटर सीनियर, 10 मीटर जूनियर और 25 मीटर जूनियर इवेंट में एक-एक स्वर्ण पदक अर्जित किया। इसी प्रकार 25 मीटर स्पोर्टस पिस्टल जूनियर मेन टीम इवेंट में अकादमी के खिलाड़ी सैफ खान, उदित जोशी और अश्विन जोशी की तिकड़ी ने रजत पदक अर्जित किया। चैम्पियनशिप के 10 मीटर पिस्टल यूथ वूमेन टीम इवेंट में अकादमी की खिलाड़ी शीतल यादव और बिस्माह अंसारी की जोड़ी ने कांस्य पदक मध्यप्रदेश को दिलाया। 

चैम्पियनशिप के अंतिम दिन पिस्टल खिलाड़ियों ने दो कांस्य पदक अर्जित किए। इसमें बालक वर्ग की 50 मीटर फ्री पिस्टल जूनियर टीम स्पर्धा में अकादमी के सैफ खान और इंदौर के राघव गुप्ता एवं अभय सिंह की तिकड़ी ने कांस्य पदक अर्जित किया। 

उल्लेखनीय है कि पूर्व में अकादमी की खिलाड़ी चिंकी यादव 25 मीटर स्पोर्टस पिस्टल सीनियर वूमेन व्यक्तिगत स्पर्धा में कांस्य और सैफ खान एयर पिस्टल जूनियर मिक्स्ड टीम इवेंट में रजत पदक अर्जित कर चुके है। सभी खिलाड़ी मध्यप्रदेश शूटिंग अकादमी के मुख्य सलाहकार एवं पिस्टल के मुख्य प्रशिक्षक श्री जसपाल राणा एवं प्रशिक्षक जयवर्द्धन सिंह के मार्गदर्शन में प्रशिक्षणरत हैं। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Khabar News | MP Breaking News | MP Khel Samachar | Latest News in Hindi Bhopal | Bhopal News In Hindi | Bhopal News Headlines | Bhopal Breaking News | Bhopal Khel Samachar | MP News Today