मध्यप्रदेश विधानसभा के बजट सत्र में आज दूसरे दिन राज्यपाल के अभिभाषण के दौरान सदन में चार मंत्रियों के सदन में और 2 आईएएस अधिकारियों की अधिकारी दीरगा में उपस्थिति में जब चर्चा हो रही थी तो विपक्षी दल कांग्रेस के विधायक विजयलक्ष्मी साधो वह प्रियव्रत सिंह ने सवाल उठाया. कहा राज्यपाल के अभिभाषण को सरकार के मंत्री और अफसर कितनी गंभीरता से लेते हैं यह उनकी उपस्थिति से स्पष्ट होता है. उसके बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान मंत्री सहारन भूपेंद्र सिंह सहित अधिकारी दीर्घा में भी अधिकारियों का तेजी से आगमन हुआ.
मध्य प्रदेश में आज राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा की शुरुआत हुई. कृतज्ञता ज्ञापन प्रस्तुत करने वाले भाजपा के वरिष्ठ विधायक यशपाल सिंह सिसोदिया ने चर्चा की शुरुआत की. उसके बाद कांग्रेस ने कटौती प्रस्ताव पर चर्चा के लिए अपनी तरफ से कमलेश्वर पटेल और प्रियव्रत सिंह को चर्चा में उतारा. अभिभाषण पर चर्चा के दौरान ही धीरे-धीरे मंत्री और अधिकारी दीर्घा में अधिकारियों की संख्या कम होती गई. जब कांग्रेस विधायक अपनी बात रख रहे थे तभी विजयलक्ष्मी साधो ने मंत्रियों और अधिकारी दीर्घा में मौजूद अफसरों की संख्या पर सवाल उठाए. उसी दौरान चर्चा में शामिल प्रियव्रत सिंह ने भी इसी मुद्दे को उठाया तो अधिकारियों की दीर्घा में अफसरों के आने की संख्या तेजी से बढ़ी. वही मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान मंत्री विश्वास सारंग भूपेंद्र सिंह के साथ कुछ और मंत्री भी सदन में दाखिल हुए.
एक समय चार मंत्री दो अफसर मौजूद थे
सदन में राज्यपाल के अभिभाषण के दौरान एक समय के वन मंत्री राजवर्धन सिंह इंदर सिंह परमार रामखेलावन और तुलसीराम सिलावट सदन में मौजूद थे तो अधिकारी जिला में वरिष्ठ अधिकारियों में विवेक पोरवाल और एसएन मिश्रा ही दिखाई दे रहे थे. विपक्ष द्वारा सदन में मंत्रियों की संख्या और अधिकारी दीर्घा में अधिकारियों की मौजूदगी पर जब सवाल उठाया गया तो कुछ मिनट में ही मंत्री और अफसरों का आना शुरू हो गया.
Leave a Reply