राजस्थान में जयपुर में जीका वायरस से संक्रमित व्यक्तियों की संख्या बढ़कर 94 हो गई है। पिछले 24 घंटों में 14 और संक्रमित व्यक्तियों का पता चला है। हमारे सवांददाता ने बताया है कि शास्त्रीनगर, विद्याधरनगर और सिंधी कैम्प इलाके अधिक प्रभावित हैं।
अब तक, 23 गर्भवती महिलाओं में जीका वायरस की पुष्टि हो चुकी है, जो स्वास्थ्य विभाग के लिए सर्वाधिक चिंता का कारण है। अब तक 5 सौ 50 गर्भवती महिलाओं के सैंपल लिये गये हैं, जिनमें से 380 ऐसी महिलाएं हैं, जिनकी गर्भावस्था का पहला तिमाही अभी पूरा नहीं हुआ है। इन महिलाओं के स्वास्थ्य की विशेष निगरानी की जा रही है। स्वास्थ्य विभाग ने अब तक 1200 से अधिक जीका संदिग्ध मरीजों के सैंपल लिये हैं।
Leave a Reply