राजस्थान में कांग्रेस सरकार की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही हैं क्योंकि अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के पर्यवेक्षक अजय माकन ने गहलोत समर्थक विधायकों को अनुशासनहीन कह दिया है। माकन ने कह दिया है कि विधायक दल की बैठक में आने से इनकार विधायकों की बढ़ी अनुशासनहीनता है। वे दिल्ली वापस जाकर पूरी स्थिति कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को बताएंगे।
कांग्रेस अध्यक्ष के चुनाव में उतरने जा रहे राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के सीएम पद से इस्तीफे के बाद कौन उनका उत्तराधिकार होगा, इसको लेकर घमासान जारी है। अशोक गहलोत समर्थक 102 विधायकों ने एआईसीसी पर्यवेक्षकों मल्लिकार्जुन खड़गे और अजय माकन तक तीन शर्तें पहुंचाई हैं जिनमें से एक सचिन पायलट को मुख्यमंत्री स्वीकार करना भी है। इन विधायकों ने अपने 102 विधायकों में से ही किसी को सीएम की कुर्सी दिए जाने की शर्त रखी है। इसके बाद ही कोई बात करने के लिए वे कहीं जाएंगे।
अजय माकन मीडिया के सामने आए
रविवार की शाम से चले घटनाक्रम के बाद आज सुबह एआईसीसी पर्यवेक्षक अजय माकन मीडिया के सामने आए। उन्होंने कहा कि राजस्थान के जिन विधायकों ने विधायक दल की बैठक में आने से इनकार किया है, यह अनुशासनहीनता की परिधि में आता है। वे शर्तें रखें हैं लेकिन वन टू वन बातचीत करने के लिए भी तैयार नहीं हैं।
Leave a Reply