मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में जहां मंत्री-अफसरों की फौज है वहीं, एक तहसील में सरेआम दो बाबुओं को लोकायुक्त पुलिस की दो टीमों ने नामांतरण प्रकरणों में आदेश निकालने के लिए रिश्वत लेते हुए रंगेहाथो गिरफ्तार किया। ये दोनों ही बाबू अपने-अपने नायब तहसीलदारों के नाम पर रिश्वत ले रहे थे। देखिये चित्र और वीडियो में रिश्वतखोरों की धरपकड़ की खबर।
भोपाल की कोलार तहसील का कार्यालय कोलार रोड पर जहां दो नायब तहसीलदार शिवांगी खरे व आदित्य झंगाले बैठते हैं। शिवांगी खरे का बाबू लक्ष्मीनारायण मिश्रा है तो झंगाले के बाबू सौदान सिंह हैं। शिवांगी खरे के ऑफिस में ओमप्रकाश मीना व बब्लू मीना के फौती नामांतरण का प्रकरण था जिसमें लक्ष्मीनारायण मिश्रा ने छह महीने से फाइल को पेंडिंग कर रखा था। उसने फौती नामांतरण आदेश जारी करने के लिए मीना से 50000 रुपए की मांग की थी। इसी तरह झंगाले के ऑफिस में मीना बिष्ट ने नामांतरण फौती नामांतरण और बटान का प्रकरण दे रखा था जिसके लिए सौदान सिंह ने 15 हजार रुपए की रिश्वत मांगी थी।
लोकायुक्त की टीम को चकमा देकर भागने की कोशिश बताते हैं कि लोकायुक्त पुलिस ने इन दोनों प्रकरणों में दो अलग-अलग टीमें बनाकर कार्रवाई की जिसमें एक टीम ने लक्ष्मीनाराय़ण मिश्रा को 50000 रुपए लेते रंगेहाथों पकड़ लिया। दूसरी टीम जब कोलार तहसील ऑफिस में झंगाले के बाबू सौदान सिंह के पास पहुंची तो उसने रिश्वत लेने के बाद टीम को देखकर भागने की कोशिश की। उससे टीम ने दौड़कर धरदबोचा।
टीमों में दस सदस्यों ने शामिल थे कार्रवाई में एक टीम का नेतृत्व निरीक्षक रजनी तिवारी निरीक्षक विकास पटेल आरक्षक मनमोहन साहू राजेंद्र पावन विनोद मालवीय मनोज मांझी ने किया तो दूसरी टीम में उप पुलिस अधीक्षक संजय शुक्ला, वीरेन्द्र सिंह, ट्रैपकर्ता अधिकारी निरीक्षक नीलम पटवा आर अवध बाथवी, ब्रज बिहारी पांडे, मुकेश परमार, प्र आर नेहा परदेसी सहित 10 सदस्य शामिल हैं ।
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने नौसेना दिवस पर कहा है कि हर भारतवासी के लिऐ यह गर्व का अवसर है। समुद्र की विस्तारित सीमाओं तक देश की सुरक्षा के लिए समर्पित नौसेना का समर्पण वंदनीय है। मुख्यमंत्री - 04/12/2025
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने प्रदेशवासियों को अंतरराष्ट्रीय चीता दिवस की बधाई एवं शुभकामनाएं दीं। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की विशेष पहल पर मध्यप्रदेश में - 04/12/2025
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि राजा भोज की नगरी भोपाल में लगभग एक हजार साल पहले बने बड़े तालाब में 'शिकारा नाव' सेवा का शुभारंभ ऐतिहासिक अवसर है। इन नवीन 20 शिकारों के माध्यम से पर्यटक - 04/12/2025
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने जनजातीय गौरव, क्रांतिसूर्य मामा टंट्या भील के बलिदान दिवस पर विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि जननायक टंट्या मामा ने ब्रिटिश हुकूमत के अ - 04/12/2025
Leave a Reply