राजदार खोलेगा ‘राज’: वीडियो वायरल कर बोला GPF घोटाले का पैसा कहां…कहां उसे पता

उज्जैन के सेंट्रल कर्मचारियों के जीपीएफ के 15 करोड़ रुपए के घोटाले की आरोपी निलंबित जेल अधीक्षक उषाराज का राजदार सामने आने को तैयार है। उसने वीडियो वायरल कर दावा किया है कि उसे पता है कि घोटाले का पैसा कहां…कहां है। पुलिस पर उसे भरोसा नहीं है तो उसने सीएम-गृहमंत्री से सुरक्षा का आश्वासन मिलने पर तमाम राज खोलने का वादा किया है। सुनिये वायरल वीडियो के साथ राजदार का दावा।

जेल के सरकार कर्मचारियों की जीवनभर की नौकरी की बचत जीपीएफ खाते की राशि को साफ कर देने वाले करीब 15 करोड़ रुपए के घोटाले की आरोपी निलंबित जेल अधीक्षक उषाराज का कथित राजदार जगदीश परमार के वीडियो में रिकॉर्ड बयान सामने आए हैं। परमार के बयान के वीडियो वायरल हुए हैं जिसमें वह खुद को उषाराज और जीपीएफ घोटाले की राशि को ठिकाने लगाने वाले अन्य फरार लोगों का राजदार बता रहा है। परमार ने अपनी जान को खतरा होने का आरोप लगाते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा से सुरक्षा का आश्वासन चाहा और फिर घोटाले की राशि से जुड़े तमाम राज खोलने की बात कही है।

उषाराज ने उसके नाम इंदौर में बुक की थी किया गाड़ी
जगदीश परमार का कहना है कि उसके नाम पर उषाराज ने पिछले दिनों इंदौर में किया गाड़ी बुक की थी। 44 लाख रुपए की उस गाड़ी के लिए जब कोई फायनेंस नहीं हुआ तो उन्होंने प्रहरी के माध्यम से रुपए वापस मंगा लिए थे। वह गाड़ी उसने कभी बुक नहीं की थी क्योंकि उसकी इतनी महंगी गाड़ी खरीदने की हैसियत नहीं है।
उज्जैन के सात-आठ लोगों के पास घोटाले की राशि
उषाराज के कथित राजदार जगदीश परमार दावा कर रहा है कि उसे जीपीएफ घोटाले की राशि कहां और किसके पास है, यह पता है। उसे पता नहीं था कि जो राशि है वह जीपीएफ घोटाले की है। बल्कि उसे बताया गया था कि उनकी जमीन बिकी है, उसका पैसा है। जीपीएफ घोटाले का पैसा किसी के एकाउंट में नहीं गया है। उज्जैन के सात-आठ लोगों के पास ही है। किसी ने परसेंटेज पर रुपया लिया है तो किसी ने कमीशन पर राशि ली है।
पुलिस फरार बता रही है जबकि मैं उज्जैन में हूं
जगदीश का कहना है कि पुलिस पर उसे भरोसा नहीं है और वह उसे फरार बता रही है जबकि वह उज्जैन में ही है। मेरा कॉल डिटेल चैक करा लें। उसे अपनी जान को खतरा है। कहा जा रहा है कि उसके सटोरियों से संबंध में हैं लेकिन उसके किसी भी सरोटिये से संपर्क नहीं हैं और अगर हों तो वह सजा भुगतने को तैयार है। मेरा एकाउंट चैक कर लें, मेरे पास इतने पैसे नहीं है।

वायरल वीडियो में सरकारी गवाह बनने की पेशकश
उषाराज का राजदार बता रहा जगदीश सरकारी गवाह बनकर घोटाले के राजों का खुलासा करने को तैयार है। उसने कहा कि पैसा उसके हाथ से नहीं गया लेकिन उसे पूरी जानकारी है कि कहां-कहां पैसा पहुंचा है। उषाराज के अलावा जो फरार हैं, उनके पैसे के बारे में भी उसे जानकारी है। पुलिस पर लीपापोती करने का आरोप लगाते हुए जगदीश ने कहा कि वह सरकारी गवाह बनकर घोटाले को उजागर करने में मदद करेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Khabar News | MP Breaking News | MP Khel Samachar | Latest News in Hindi Bhopal | Bhopal News In Hindi | Bhopal News Headlines | Bhopal Breaking News | Bhopal Khel Samachar | MP News Today