राजकुमार संतोषी की अब गांधी-गोडसे, 26 जनवरी को पर्दे पर

नाथूराम गोडसे पर राजकुमार संतोषी की फिल्म गांधी गोडसे एक युद्ध आ रही है. 26 जनवरी को पर्दे पर प्रदर्शित होने जा रही इस फिल्म को लेकर आज से मार्केटिंग टीम सक्रिय हुई है. अब देखना यह है कि चुनाव वर्ष में गांधी- गोडसे से नया विवाद तो खड़ा नहीं होगा. फिल्म से जुड़े लोग इस आशंका के चलते फिल्म की कहानी पर मीडिया से बातें शेयर करने को तैयार है और वह सवालों के जवाब के माध्यम से विवाद को शांत करना चाहते हैं.

संतोषी प्रोडक्शन एलएलपी मुंबई और कात्यायनी इनोवेशन एलएलपी भोपाल ने गांधी-गोडसे एक युद्ध फिल्म बनाई है, जिसे 26 जनवरी 2023 गणतंत्र दिवस पर पीवीआर पिक्चर द्वारा रिलीज़ किया जा रहा है. यह फिल्म सन 1948 भारत विभाजन से शुरू होती जब गांधीजी और गोडसे पर लगाए गए कई आरोप, गांधी जी की हत्या कर दी गई. फिल्म से जुड़े लोगों का कहना है कि गोडसे की आवाज को दबा दिया गया. समय ने उन्हें अपनी बात कहने का मौका नहीं दिया यह फिल्म दे रही है. आमने-सामने हैं गांधी और गोडसे और उनके बीच होता है विचारों का युद्ध, वैचारिक द्वंद की पटकथा पर आधारित फिल्म राजकुमार संतोषी द्वारा निर्देशित है।

फिल्म से जुड़े लोगों का यह भी कहना है कि फिल्म में कोई राजनैतिक द्वंद नही है, वैचारिक द्वंद एक युवा मन की आक्रोशित पीड़ा को दर्शाता है। उसका यह आक्रोश उसे गांधीजी की हत्या करने के लिए उकसाता है। इतिहास के कुछ अनछुए किरदार, कुछ भूमिकाएं स्पष्ट नहीं थीं। इस फिल्म के संवाद के जरिए उन्हें समझने का प्रयास किया है । फिल्म में सभी के किरदार बहुत अच्छे से फिल्माए गए हैं। फिल्म से जुड़े लोग यह भी कहते हैं कि फिल्म में महात्मा गाँधी जी का अनादर करने का कोई इरादा नहीं है और ना ही गोडसे का महिमामंडन करने का भी कोई इरादा है। हम केवल तथ्य और संदर्भ प्रस्तुत कर रहे हैं जो अब तक नहीं किया गया है। दर्शक फिल्म को अवश्य पसंद करेंगे. मीडिया के द्वारा यह भी संज्ञान में आया है कि कुछ राजनैतिक संगठन अनावश्यक कथन कर फिल्म का विरोध कर रहे है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Khabar News | MP Breaking News | MP Khel Samachar | Latest News in Hindi Bhopal | Bhopal News In Hindi | Bhopal News Headlines | Bhopal Breaking News | Bhopal Khel Samachar | MP News Today