राइट टू एजुकेशन एक्ट के तहत मध्य प्रदेश में अगले साल के शिक्षण सत्र के लिए एक लाख 15 हजार से ज्यादा बच्चों को प्रवेश मिलेगा। इसके लिए बच्चों को आवंटित स्कूल की सूचना एसएमएस के माध्यम से उनके घर तक पहुंच जाएगी। आईए बताते हैं मध्य प्रदेश में आरटीई के तह अगले शैक्षणिक सत्र में क्या बनी स्थिति।
मध्य प्रदेश में 2023-24 शैक्षणिक सत्र के लिए शिक्षा का अधिकार अधिनियम के तहत प्रदेश के गैर सरकारी स्कूलों में प्रवेश की प्रक्रिया शुरू हो गई है। इसके लिए प्रदेशभर में 27261 स्कूलों को चिन्हित किया गया था। इनमें गरीब-कमजोर वर्ग के बच्चों को निःशुल्क प्रवेश देने के लिए पहले चरण में सीटों का आवंटन आज शुरू हुआ। आरटीई में प्रवेश के लिए एक लाख 34 हजार 851 बच्चों के प्रवेश के लिए आवेदन आए थे जिसमें से एक लाख 15 हजार 593 बच्चों को प्रवेश की पात्रता पाई गई है। पहले चरण में आज एक लाख 1219 बच्चों को स्कूल आवंटित किया गया है। शेष बच्चों को अगले चरण में प्रवेश दिया जाएगा। पहले चरण में जिन लोगों को प्रवेश की पात्रता पाई गई है उन्हें आवंटित स्कूल के बारे में एसएमएस से सूचना भेजी जाएगी।
स्कूल आवंटन पत्र पोर्टल से मिलेंगे
स्कूल शिक्षा मंत्री इंदरसिंह परमार ने ट्वीट कर बताया है कि पात्र बच्चों को स्कूल आवंटन एमएसएस से सूचना के माध्यम से मिलेगी और उनके आवंटन पत्र पोर्टल से मिलेंगे। बच्चों के पालक पोर्टल से आवंटन पत्र निकालकर सीधे स्कूलों में प्रवेश करा सकते हैं। आवंटित स्कूलों का प्रबंधन बच्चों को निःशुल्क प्रवेश देने से मना नहीं कर सकता है। आरटीई से प्रवेश पाने वाले बच्चों की फीस सरकार द्वारा जमा की जाएगी।
Leave a Reply