भारत-श्रीलंका के बीच तीसरा टेस्ट मैच का परिणाम आने की पूरी संभावना है। भारतीय टीम 274 रन बनाकर आउट हो गई और उसने पहली पारी की 111 रन की बढ़त के आधार पर श्रीलंका को 386 रन का टारगेट दिया है। पहली पारी में रविंचंद्रन अश्विनी ने गेंद से कोई कारनामा नहीं दिखाया लेकिन दूसरी पारी में वे बल्ले से भारतीय टीम को ऐसे स्कोर तक पहुंचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा गए जो ऊपर क्रम के बल्लेबाज नहीं कर पाए। दूसरी पारी में अश्विनी सबसे ज्यादा व्यक्तिगत स्कोर करने वाले बल्लेबाज भी रहे।
सात रन पर तीन विकेट गंवाने के बाद भारतीय टीम के सस्ते में आउट होने के आसार नजर आ रहे थे लेकिन रोहित शर्मा, स्टुअर्ट बिन्न्ी, अमित मिश्रा, नमन ओझा और फिर आर अश्विनी ने ऐसी पारियां खेली कि एक सम्मानजनक स्कोर तक भारतीय टीम को पहुंचा दिया। श्रीलंका के लिए धम्मिका प्रसाद सबसे सफल गेंदबाज रहे और उन्होंने पांच बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया। नुवान प्रदीप ने भी चार विकेट हासिल किए। अब भारतीय गेंदबाजों पर पूरा दारोमदार है कि वे श्रीलंकाई टीम को ऐसी साझेदारी नहीं करने दें जो उनकी जीत को हार में तब्दील कर दे।
Leave a Reply