-
दुनिया
-
सांची विश्वविद्यालय में चित्रकला प्रतियोगिता
-
उज़्बेकिस्तान में कोकन अंतर्राष्ट्रीय हस्तशिल्प महोत्सव में बाग प्रिंट कला का लहराया
-
Bhopal की Bank अधिकारी की यूरोप में ऊंची चढ़ाई, माउंट Elbrus पर फहराया तिरंगा
-
भोपाल के दो ज्वेलर्स ने बैंकों को गोल्ड लोन में लगाया 26 करोड़ का चूना, यूको बैंक की चार शाखा को ठगा
-
UNO के आह्वान पर JAYS ने मनाया विश्व आदिवासी दिवस, जल, जंगल और जमीन के प्रति जागरूक हुए आदिवासी
-
रतलाम में सरकारी स्कूल के बच्चों से टॉयलेट की सफाई, वायरल वीडियो पर ह्यूमन राइट कमीशन का एक्शन
रतलाम के एक सरकारी स्कूल में दो बच्चों द्वारा स्कूल के टॉयलेट की सफाई के वीडियो वायरल हुए हैं। इन बच्चों को उनकी मैडम ने दो-तीन दिन में एक बार टॉयलेट साफ करने को कहा था और इसके लिए वे दूर से पानी भरकर लाते हैं। इन वीडियो के वायरल होने के बाद राज्य मानव अधिकार आयोग ने एक्शन लेते हुए कलेक्टर व जिला शिक्षा अधिकारी से जवाब मांगा है।
बताया जाता है कि रतलाम जिले के शासकीय स्कूल, पलसोड़ी में बच्चों द्वारा टायलेट साफ करने का एक वीडियो वायरल हुआ है। यह वीडियो जिस स्कूल के बच्चों का है। वहां की शिक्षिका ने पूरे मामले में अनभिज्ञता जाहिर की है। वहीं विभाग के अधिकारी मामले की जांच कराकर कार्रवाई की बात कह रहे हैं। जनपद पंचायत, रतलाम के ग्राम पलसोड़ी में स्थित एकीकृत शासकीय माध्यमिक विद्यालय की कक्षा पांचवीं के दो बच्चे वीडियो में टाॅयलेट की सफाई करते नजर आ रहे हैं। बच्चों का वीडियो वायरल होने के बाद शिक्षा विभाग के अधिकारी द्वारा इस पूरे मामले की जांच कराए जाने के बाद दोषी व्यक्ति के खिलाफ कार्रवाई किए जाने की बात कही है।
सफाई के लिए मैडम ने कहा था
बच्चों का कहना था कि उन्हें स्कूल की मैडम ने सफाई के लिए कहा था। वे दो-तीन दिन छोड़कर यहां सफाई करते हैं। सफाई करने के लिए पानी भी दूर से भरकर लाते हैं और फिर पानी डालने के बाद झाडू से अच्छी तरह से सफाई करते हैं। इस पर बच्चों के अभिभावकों द्वारा भी आपत्ति जताई गई है। दरअसल बच्चों का कहना था कि उक्त टाॅयलेट का उपयोग भी मैडम ही करती हैं। जिला शिक्षा अधिकारी, रतलाम का कहना है कि यदि ऐसा हुआ है, तो बेहद गलत है। बच्चों के साथ ऐसा व्यवहार कतई ठीक नहीं है। जांच कर दोषियों के खिलाफ, सख्त कार्रवाई की जाएगी।




Leave a Reply