रंगीन मिजाज दो युवा IFS मी-टू में फंसे, एक युवती की राजनीतिक पहुंच से परेशानी में तो दूसरे की चर्चा जोरों पर

अखिल भारतीय वन सेवा के दो युवा अधिकारी मी-टू में फंस गए हैं जिनकी चर्चा वन विभाग के सभी कार्यालयों में हैं। एक अधिकारी को बुंदेलखंड में एक महिला से आंख लड़ना अब परेशानी का कारण बनता जा रहा है। महिला की राजनीतिक पहुंच के कारण आईएफएस अधिकारी को मानसिक रूप से परेशान हैं और अपने साथी को इस परेशानी से निकालने के लिए दूसरे अधिकारियों ने प्रयत्न शुरू कर दिए हैं। वहीं, दूसरे आईएफएस अधिकारी अपनी सहकर्मी के साथ प्रगाढ़ संबंधों से चर्चा में हैं पढ़िये इस आशिक मिजाज अफसर और राजनीतिक पकड़ वाली महिला के रिश्ते से जुड़ी वरिष्ठ पत्रकार रवींद्र कैलासिया की रिपोर्ट।।

अखिल भारतीय वन सेवा के युवा अधिकारी को अभी इस सेवा में आए एक दशक भी नहीं हुआ है और उन्होंने आफत मौल ले ली है। यह युवा अधिकारी अभी बैचलर है। बुंदेलखंड के एक जिले में पदस्थ इस अधिकारी कुछ समय से एक नवयुवती से आशिक मिजाजी कर रहे थे। काफी समय तक दोनों के बीच मित्रवत संबंध रहे और फिर दोनों की प्रगाढ़ता बढ़ती गई। मगर अब आईएफएस अधिकारी को अब महिला से ये संबंध मुसीबत का कारण बन चुके हैं।
राजनीतिक पहुंच से अधिकारी की परेशानी
बुंदेलखंड के आईएफएस अधिकारी काफी समय से युवती के साथ फील्ड में घूम-फिर रहे थे लेकिन इसके बाद अब युवती उन पर दबाव बना रही है। इस युवती राजनीतिक पकड़ है क्योंकि उसके परिवार के एक जनप्रतिनिधि से बेहद करीबी संबंध में हैं। जनप्रतिनिधि भी आईएफएस अधिकारी से शादी करने के लिए विवादों से बचने का रास्ता सुझा रहे हैं। ऐसे में युवा अधिकारी को परेशानी से बाहर निकालने के लिए उनके साथी आगे आ गए हैं। हालांकि अभी तक उन्हें साथी युवा अफसर को मुसीबत से निकालने का रास्ता नहीं मिला है। मगर इस युवा अधिकारी के महिला से संबंधों और विवाह के दबाव का चर्चे केवल पदस्थापना स्थल नहीं बल्कि भोपाल मुख्यालय तक पहुंच गए हैं। दूसरे आईएफएस को सहकर्मी का साथ भाया
युवा आईएफएस अधिकारी का दूसरा मी-टू का मामला ग्वालियर सर्किल का बताया जा रहा है। इन अधिकारी महोदय को अपनी सहकर्मी महिला का साथ भा गया है और दोनों के बीच संबंधों की प्रगाढ़ता के चर्चे पूरे महकमे में सुने जा रहे हैं। जहां यह आईएफएस अधिकारी पोस्टेड हैं, वह अवैध उत्खनन के लिए कुख्या है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Khabar News | MP Breaking News | MP Khel Samachar | Latest News in Hindi Bhopal | Bhopal News In Hindi | Bhopal News Headlines | Bhopal Breaking News | Bhopal Khel Samachar | MP News Today