-
दुनिया
-
UNO के आह्वान पर JAYS ने मनाया विश्व आदिवासी दिवस, जल, जंगल और जमीन के प्रति जागरूक हुए आदिवासी
-
बागेश्वर सरकार की ज़िंदगी पर शोध करने पहुची न्यूजीलैंड के विश्वविद्यालय की टीम
-
Rahul Gandhi ने सीजफायर को BJP-RSS की सरेंडर की परंपरा बताया, कहा Modi करते हैं Trump की जी हुजूरी
-
ऑपरेशन सिंदूर ने बताया आतंकवादियों का छद्म युद्ध, प्रॉक्सी वॉर नहीं चलेगा, गोली चलाई जाएगी तो गोले चलाकर देंगे जवाब
-
मुंबई-दिल्ली एक्सप्रेस-वे पर कामलीला, नेताजी की महिला शिक्षक मित्र संग आशिकी का वीडियो वायरल
-
रंगीन मिजाज दो युवा IFS मी-टू में फंसे, एक युवती की राजनीतिक पहुंच से परेशानी में तो दूसरे की चर्चा जोरों पर

अखिल भारतीय वन सेवा के दो युवा अधिकारी मी-टू में फंस गए हैं जिनकी चर्चा वन विभाग के सभी कार्यालयों में हैं। एक अधिकारी को बुंदेलखंड में एक महिला से आंख लड़ना अब परेशानी का कारण बनता जा रहा है। महिला की राजनीतिक पहुंच के कारण आईएफएस अधिकारी को मानसिक रूप से परेशान हैं और अपने साथी को इस परेशानी से निकालने के लिए दूसरे अधिकारियों ने प्रयत्न शुरू कर दिए हैं। वहीं, दूसरे आईएफएस अधिकारी अपनी सहकर्मी के साथ प्रगाढ़ संबंधों से चर्चा में हैं पढ़िये इस आशिक मिजाज अफसर और राजनीतिक पकड़ वाली महिला के रिश्ते से जुड़ी वरिष्ठ पत्रकार रवींद्र कैलासिया की रिपोर्ट।।
अखिल भारतीय वन सेवा के युवा अधिकारी को अभी इस सेवा में आए एक दशक भी नहीं हुआ है और उन्होंने आफत मौल ले ली है। यह युवा अधिकारी अभी बैचलर है। बुंदेलखंड के एक जिले में पदस्थ इस अधिकारी कुछ समय से एक नवयुवती से आशिक मिजाजी कर रहे थे। काफी समय तक दोनों के बीच मित्रवत संबंध रहे और फिर दोनों की प्रगाढ़ता बढ़ती गई। मगर अब आईएफएस अधिकारी को अब महिला से ये संबंध मुसीबत का कारण बन चुके हैं।
राजनीतिक पहुंच से अधिकारी की परेशानी
बुंदेलखंड के आईएफएस अधिकारी काफी समय से युवती के साथ फील्ड में घूम-फिर रहे थे लेकिन इसके बाद अब युवती उन पर दबाव बना रही है। इस युवती राजनीतिक पकड़ है क्योंकि उसके परिवार के एक जनप्रतिनिधि से बेहद करीबी संबंध में हैं। जनप्रतिनिधि भी आईएफएस अधिकारी से शादी करने के लिए विवादों से बचने का रास्ता सुझा रहे हैं। ऐसे में युवा अधिकारी को परेशानी से बाहर निकालने के लिए उनके साथी आगे आ गए हैं। हालांकि अभी तक उन्हें साथी युवा अफसर को मुसीबत से निकालने का रास्ता नहीं मिला है। मगर इस युवा अधिकारी के महिला से संबंधों और विवाह के दबाव का चर्चे केवल पदस्थापना स्थल नहीं बल्कि भोपाल मुख्यालय तक पहुंच गए हैं। दूसरे आईएफएस को सहकर्मी का साथ भाया
युवा आईएफएस अधिकारी का दूसरा मी-टू का मामला ग्वालियर सर्किल का बताया जा रहा है। इन अधिकारी महोदय को अपनी सहकर्मी महिला का साथ भा गया है और दोनों के बीच संबंधों की प्रगाढ़ता के चर्चे पूरे महकमे में सुने जा रहे हैं। जहां यह आईएफएस अधिकारी पोस्टेड हैं, वह अवैध उत्खनन के लिए कुख्या है।
Posted in: bhopal news, Uncategorized, अन्य, आपकी आवाज, हमारी कलम, देश, मध्य प्रदेश, मेरा मध्य प्रदेश, राज्य
Tags: bhopal breaking news, bhopal hindi news, bhopal khabar samachar, bhopal latest news, bhopal madhya pradesh, bhopal madhya pradesh india, bhopal madhyya pradesh india, bhopal mp india, bhopal news, Bhopal news headlines, bhopal news hindi, bhopal news in hindi, bhopal news online, breaking news, hindi breaking news, MP Breaking news, MP News MP Breaking news bhopal news latest news in hindi bhopal bhopal today Bhopal News In Hindi Bhopal news headlines Bhopal Breaking News MP Political news, MP NewsMP Breaking news
Leave a Reply