प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन 17 सितंबर से प्रदेश में सेवा और समर्पण अभियान चल रहा है। 7 अक्टूबर तक इस अभियान के अंतर्गत प्रतिदिन पार्टी कार्यकर्ता अलग अलग सेवा प्रकल्प के माध्यम से सेवा कार्यों में जुटे हुए हैं। सोमवार को सेवा और समर्पण अभियान के अंतर्गत प्रदेश के 54 संगठनात्मक जिलों में युवा मोर्चा ने रक्तदान शिविर लगाए। युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष श्री वैभव पवार ने बताया कि प्रदेश भर में युवा मोर्चा कार्यकर्ताओं ने 4128 यूनिट रक्तदान किया।
भोपाल में सेवा और समर्पण अभियान के तहत युवा मोर्चा ने हिन्दी भवन में रक्तदान शिविर का आयोजन किया। शिविर का शुभारंभ भाजयुमो राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्रीमती नेहा जोशी, पार्टी की प्रदेश महामंत्री सुश्री कविता पाटीदार एवं मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष श्री वैभव पवार ने किया।
पार्टी की प्रदेश महामंत्री सुश्री कविता पाटीदार ने कहा कि रक्तदान महान कार्य है। आपके रक्तदान से किसी के प्राणों की रक्षा हो सकती है यह पुण्य कार्य है। उन्होंने कहा कि युवा मोर्चा पूरे समर्पण भाव से काम करती है। इस अभियान के तहत विभिन्न सेवा कार्य पूरे मप्र में चल रहे हैं।
भाजयुमो राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्रीमती नेहा जोशी ने कहा कि 17 सितंबर से लेकर 7 अक्टूबर तक चलने वाले सेवा और समर्पण अभियान के तहत कार्यकर्ता रक्तदान जैसे बड़े आयोजन कर मानवसेवा का कार्य कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश में प्रवास के दौरान मैंने युवा मोर्चा की जो कार्यशैली एवं संगठनात्मक क्षमता देखी है वह बहुत प्रशंसनीय है।
युवा मोर्चा अध्यक्ष श्री वैभव पवार ने कहा कि किसी भी व्यक्ति की रक्त की कमी से मृत्यु न हो इसलिए लोगों को रक्तदान के प्रति जागरूक करना और ऐसे शिविरों का आयोजन किया जाना जरूरी है। उन्होंने कार्यकर्ताओं से आह्वान करते हुए कहा कि युवा मोर्चा समय-समय पर ऐसे शिविर आयोजित करता रहा है और आगे भी ऐसे ही जनसेवी कार्य जारी रखना है। इस आयोजन में रक्तदाताओं को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।
शिविर में प्रदेश उपाध्यक्ष श्री रंजीत चौहान, प्रदेश मंत्री एवं रक्तदान कार्यक्रम प्रभारी श्री कुलदीप राठौर, राष्ट्रीय कार्यसमिति सदस्य श्री दीपज्योति मुंड, श्री बिलाल, सुश्री भक्ति शर्मा, भोपाल प्रभारी श्री महेन्द्र यादव, मोर्चा जिलाध्यक्ष श्री प्रमोद शर्मा, मोर्चा मीडिया प्रभारी श्री अंकित गर्ग एवं अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।
Leave a Reply