-
दुनिया
-
बागेश्वर सरकार की ज़िंदगी पर शोध करने पहुची न्यूजीलैंड के विश्वविद्यालय की टीम
-
Rahul Gandhi ने सीजफायर को BJP-RSS की सरेंडर की परंपरा बताया, कहा Modi करते हैं Trump की जी हुजूरी
-
ऑपरेशन सिंदूर ने बताया आतंकवादियों का छद्म युद्ध, प्रॉक्सी वॉर नहीं चलेगा, गोली चलाई जाएगी तो गोले चलाकर देंगे जवाब
-
मुंबई-दिल्ली एक्सप्रेस-वे पर कामलीला, नेताजी की महिला शिक्षक मित्र संग आशिकी का वीडियो वायरल
-
शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद ने कहा आंबेडकर संविधान जलाना चाहते थे, मनुस्मृति को तो गंगाधर सहस्त्रबुद्धे ने जलाया
-
युवा प्रवासी भारत दिवस में अनुराग ठाकुर बोले, भारत पासपोर्ट का रंग नहीं खून का रिश्ता देखता है

खेल-युवा और सूचना प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने प्रवासी भारतीयों को कहा कि भारत कभी पासपोर्ट का रंग नहीं देखता बल्कि खून का रिश्ता देखता है। भारत आपको हमेशा याद करता है, आपका सम्मान और प्यार करता है। हमारा लक्ष्य है जिन्होंने हम पर दो सौ साल राज किया उनकी अर्थव्यवस्था को पछाड़कर आगे बढ़ें।
इंदौर में युवा प्रवासी दिवस के उद्घाटन सत्र में केंद्रीय मंत्री ठाकुर के इस उदबोधन से कार्यक्रम की शुरुआत हुई। ठाकुर ने कहा कि आपदा के समय भारत दुनिया पर निर्भर नहीं रहा और 200 करोड़ टीके लगाए। 100 से ज्यादा देशों को वैक्सीन दिया जिसकी दुनिया के देश सोच भी नहीं सकते थे। भारत अब स्पेश डिफेंस व ड्रोन सेक्टर में उभर रहा है। प्रवासी भारतीयों को ठाकुर ने कहा कि वे जितना भारत घूमेंगे, उतना ही समस्याओं को जानेंगे व समाधान पेश कर सकेंगे।
अतिथि के स्वागत में आगे इंदौर
कार्यक्रम में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि इंदौर में आपके स्वागत के लिए लोग आपस में झगड़ रहे थे कि वे अतिथियों को होटलों में नहीं अपने घर में ठहराएंगे क्योंकि अतिथि देवो भवः की परंपरा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी वसुधैव कुटुम्बकम के मूलमंत्र को लेकर चल रहे हैं। चौहान ने इंदौर के स्वच्छता की प्रवासी भारतीयों के सामने तारीफ की औऱ कहा कि मोदी के स्वच्छता के नारे पर इंदौर के सभी लोगों ने हाथ में झाड़ु थामकर लगातार छह साल से स्वच्छ शहर का खिताब हासिल किया है।
दुनिया में जहां भारतीय पहुंचे भारत का डंका बजाया
सीएम चौहान ने कहा युवा वो नहीं है जिसकी कम उम्र होती है, बल्कि युवा वह है जिसके पैरों में गति, सीने में आग और आंखों में सपने होते हैं। भारत के युवाओं ने स्वामी विवेकानंद के कहे को सच किया जिसमें उन्होंने कहा था कि दुनिया में ऐसा कोई काम नहीं है जो तुम नहीं कर सको। भारतीय दुनिया में जहां गए वहां भारत का डंका बजाया है। चौहान ने कहा कि पश्चिमी देशों जब सभ्यता का सूरज नहीं पहुंचा था तब हमारे यहां ऋषियों ने वेदों की रचना कर दी थी। अब भारत डिजिटल इंडिया, स्किल इंडिया सहित कई क्षेत्रों में दुनिया को दिशा दिखा रहा है। भारत को अर्थशक्ति बनाना है जिसके लिए इनोवेशन की जरूरत है और जो विचार दिमाग में आए उसे जमीन पर उतारना ही नवाचार है। आज भारतीय बड़ी-बड़ी कंपनियों में बड़े पदों पर आसीन हैं। उन्होंने सुंदर पिचाई, इंदिरा नूई, सत्या नडेला के नाम लेकर भारतीयों के सफलता के झंडे गाड़ने वालों की तारीफ की।
मध्य प्रदेश की विकास दर 19.76 फीसदी
मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि भारत के साथ मध्य प्रदेश भी आगे बढ़ रहा है। एमपी की विकास दर 19.76 फीसदी है। इंदौर के बारे में उन्होंने चर्चा करते हुए कहा कि इस शहर ने 1500 स्टार्टअप दिए हैं। 100 से अधिक स्टार्टअप को यूनिकॉर्न बनाया है। मध्य प्रदेश के गांव-गांव से युवा निकल रहे हैं। मध्य प्रदेश पहले टाइगर , लेपर्ड, वल्चर स्टेट था और अब चीता स्टेट भी बन गया है।
Leave a Reply