युवा कांग्रेस द्वारा युवाओं के लिए एक अनोखा मंच इंडिया राइजिंग टैलेंट

भारतीय युवा कांग्रेस ने हुनरबाज युवाओं के लिए एक अनोखा मंच ‘ इंडिया राइजिंग टैलेंट’ की शुरुवात की, इसके लिए भारतीय युवा कांग्रेस द्वारा पत्रकार वार्ता का आयोजन किया गया जिसे भारतीय युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रभारी और एआईसीसी सह सचिव कृष्णा अल्लावारू और अभिनय एवं कला के क्षेत्र की बड़ी बड़ी हस्तियों ने संबोधित किया।

फिल्मी अभिनेत्री सोनिया मान, गायक बी. मोहित, लोक गायिका नेहा सिंह राठौर, कवि आर्य भारत, और गायक एवं संगीतकार रमन कपूर पत्रकार वार्ता में शामिल हुए और इंडिया राइजिंग टैलेंट कार्यक्रम की शुरुवात की। इंडिया राइजिंग टैलेंट एक रचनात्मक और अभिनव मंच है जहां युवा अपने नृत्य, गायन, रैपिंग, स्टैंड अप कॉमेडी, मिमिक्री, नवीन सामाजिक विचार, प्रौद्योगिकी, आदि के माध्यम से अपने राजनीतिक विचार व्यक्त कर सकते हैं। इसमें भाग लेने के लिए, युवाओं को अपना एक मिनट का वीडियो रिकॉर्ड करके इस मोबाइल नंबर 7311126111 पर व्हाट्सएप करना है।

इस अवसर पर फिल्मी अभिनेत्री सोनिया मान ने कहा कि इंडिया राइजिंग टैलेंट कार्यक्रम देश के युवाओं के लिए एक सुनेहरा अवसर है, जिसके माध्यम से वो अपनी कला का प्रदर्शन कर एक सफल भविष्य के लिए आगे बढ़ सकते है। लोक गायिका नेहा सिंह राठौर ने कहा कि आज देश भर में कोने कोने में ऐसे युवा है जिनके पास कला और संस्कृति की अद्भुत प्रतिभा है पर कही न कही सही समय पर अवसर न मिलने के कारण वो पिछड़ जाते है, इस प्रकार के आयोजन उन सभी प्रतिभाशाली युवाओं को प्रोत्साहित करेंगे और अनेक युवाओं को अपनी कला प्रदर्शन का एक शानदार अवसर मिलेगा।

इस अवसर पर भारतीय युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री श्रीनिवास बी वी जी ने कहा कि आज देश में गैर-जरूरी मुद्दों का राजनीतिकरण एक गंभीर समस्या है। इसमें लोगों से जुड़े जरूरी विषयों की अनदेखी, जनता के हितों और अधिकारों पर कुठाराघात हो रहा है। इसलिए जनहित के मुद्दों को आगे लाना और उनका स्थायी समाधान करना ही हमारी एक कार्यक्रम के माध्यम से प्राथमिकता है।

भारतीय युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रभारी और एआईसीसी सह सचिव श्री कृष्णा अल्लावारू जी ने कहा कि देश में अगर हम सौहार्द और समरसता का माहौल कायम करना चाहते हैं, तो यह गांधीवादी मूल्यों के बिना संभव नहीं है। हमारा संकल्प है कि वो गांधीवादी विचारों को जन-जन तक लेकर जाए और एक संवेदनशील समाज का निर्माण करे। समाज के हर वर्ग, हर समुदाय का सम्मान करते हुए, उन्हें और उनके विचारों को राष्ट्र निर्माण के इस लक्ष्य में अपने साथ जोड़ना बहुत जरूरी है। इसलिए, हम इस कार्यक्रम के माध्यम से युवाओं से बात करेंगे और उन्हें कांग्रेस की विचारधारा से जोड़ेंगे।

भारतीय युवा कांग्रेस के मीडिया विभाग के अध्यक्ष राहुल राव ने कहा कि इंडिया राइजिंग टैलेंट युवा कांग्रेस द्वारा युवाओं के लिए एक अनोखा मंच जहा पर युवा अपने नृत्य, गायन, रैपिंग, स्टैंड अप कॉमेडी, मिमिक्री, नवीन सामाजिक विचार, प्रौद्योगिकी, आदि के माध्यम से अपने राजनीतिक विचार व्यक्त कर सकते हैं। इसमें भाग लेने के लिए, युवाओं को अपना एक मिनट का वीडियो रिकॉर्ड करके इस मोबाइल नंबर 7311126111 पर व्हाट्सएप करना है।

पत्रकार वार्ता में भारतीय युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रभारी और एआईसीसी सह सचिव श्री कृष्णा अल्लावारू जी, युवा कांग्रेस के मीडिया विभाग के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल राव, युवा कांग्रेस के महासचिव और दिल्ली प्रभारी कोको पाढ़ी, सचिव और दिल्ली सह प्रभारी खुशबू शर्मा, दिल्ली प्रदेश युवा कांग्रेस अध्यक्ष रणविजय सिंह लोचव उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Khabar News | MP Breaking News | MP Khel Samachar | Latest News in Hindi Bhopal | Bhopal News In Hindi | Bhopal News Headlines | Bhopal Breaking News | Bhopal Khel Samachar | MP News Today