पंजाब के जाने-माने राजनेता प्रकाश सिंह बादल का कल निधन हो गया उनकी मध्यप्रदेश से जुड़ी कुछ यादों को हमारे साथ भोपाल के डॉक्टर आलोक गुप्ता ने शेयर किया है. बादल यहां क्यों आए थे और किस कारण उन्हें यहां लाया गया था जानिए इस रिपोर्ट में.
पंजाब में ऑपरेशन ब्लू स्टार के दौरान वहां के कई नेताओं को नजरबंद किया गया था जिनमें प्रकाश सिंह बादल भी शामिल थे. उन्हें पंजाब या देश के अन्य किसी राज्य में नहीं बल्कि मध्यप्रदेश में नजरबंद किया गया था. उनके साथ मध्यप्रदेश में सुरजीत सिंह बरनाला को भी नजर बंद करने के लिए लाया गया था. इन दोनों नेताओं को मध्य प्रदेश के पर्यटन स्थल पचमढ़ी में रखा गया था जिनकी चिकित्सक की देखरेख के लिए भोपाल के डॉक्टर आलोक गुप्ता की ड्यूटी लगी थीथी.
डॉ गुप्ता विशेष वाहन से पचमढ़ी गए थे
बहुत कम लोगों को यह जानकारी है कि अमृतसर में जून 1984 में ऑपरेशन ब्लू स्टार उपरान्त पंजाब की राजनीति के शिखर पुरुष प्रकाश सिंह बादल एवम सुरजीत सिंह बरनाला को मध्यप्रदेश के एकमात्र हिल स्टेशन पचमढ़ी में कढ़े सुरक्षा प्रबन्ध में नज़रबन्द रखा गया था। यही नहीं, उन दोनों के मेडिकल परीक्षण हेतु भोपाल से गांधी मेडिकल कॉलेज व हमीदिया अस्पताल में कार्यरत डॉ आलोक गुप्ता को विशेष आदेश व वाहन द्वारा भेजा गया था।
Leave a Reply