प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मिशन लाइफ (लाइफ स्टाइल फॉर एनवायरमेंट) के वैश्विक जन आंदोलन में मध्य प्रदेश ने देश में सबसे ज्यादा योगदान किया है। मध्य प्रदेश के इस काम की वजह से आज विश्व पर्यवारण दिवस के मौके पर वन बल प्रमुख रमेश गुप्ता को सीएम शिवराज सिंह चौहान ने पुरस्कृत किया है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मिशन लाइफ से संबंधित वैश्विक जन आंदोलन में मध्य प्रदेश में देश में सबसे अधिक योगदान के रूप में ऊर्जा बचत, पानी की बचत, एकल उपयोग प्लास्टिक, सतत खाद्य प्रणालियों को अपनाना, ठोस अपशिष्ट को कम करना, ई-वेस्ट को कम करना और स्वस्थ जीवनशैली को अपनाना आदि विषयों को लेकर जन अभियान चलाया गया। इस मुद्दे पर सबसे अधिक एक लाख 75 हजार कार्यक्रम मध्यप्रदेश में आयोजित किए गए। इनमें अकेले वन विभाग ने एक लाख से अधिक कार्यक्रम आयोजित किए। इसी उपलब्धि के लिए मुख्यमंत्री चौहान ने गुप्ता को पुरस्कृत किया.
Leave a Reply