-
दुनिया
-
UNO के आह्वान पर JAYS ने मनाया विश्व आदिवासी दिवस, जल, जंगल और जमीन के प्रति जागरूक हुए आदिवासी
-
बागेश्वर सरकार की ज़िंदगी पर शोध करने पहुची न्यूजीलैंड के विश्वविद्यालय की टीम
-
Rahul Gandhi ने सीजफायर को BJP-RSS की सरेंडर की परंपरा बताया, कहा Modi करते हैं Trump की जी हुजूरी
-
ऑपरेशन सिंदूर ने बताया आतंकवादियों का छद्म युद्ध, प्रॉक्सी वॉर नहीं चलेगा, गोली चलाई जाएगी तो गोले चलाकर देंगे जवाब
-
मुंबई-दिल्ली एक्सप्रेस-वे पर कामलीला, नेताजी की महिला शिक्षक मित्र संग आशिकी का वीडियो वायरल
-
मूल्यांकन के बाद ही विधायकों की टिकट का फैसला होगा

अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव और प्रदेश प्रभारी दीपक बावरिया ने प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में बजट सत्र में विधायकों के साथ सरकार को पूरी तरह घेरने की रणनीति पर भी विस्तृत चर्चा की।सरकार को घेरने के लिए अपने अपने क्षेत्र के मुद्दे प्रश्न और ध्यानाकर्षण के माध्यम से उठाने के निर्देश दिए गए। बैठक में विधायकों को एक बार फिर हिदायत दी गई उनके कार्य का मूल्यांकन हो रहा है।
सूत्रों के अनुसार कांग्रेस विधायकों कि बैठक के दौरान सबसे पहले विधानसभा बजट सत्र के लिए विधायकों की तैयारी जानने का प्रयास किया गया। विधायकों को बताया गया कि प्रदेश में किसानों की दुर्दशा, नौजवानों की बेरोजगारी, महिलाओं पर अत्याचार और अन्य स्थानीय मुद्दों की तैयारी करें। विधायकों से विधानसभा में प्रश्न और ध्यानाकर्षण आदि के माध्यम से इन मुद्दों पर सरकार को घेरने को कहा गया।
बताते हैं कि बाबरिया ने एक बार फिर विधायकों को अपने काम पर ध्यान देना को कहा है। सूत्रों के अनुसार बैठक में कहां गया कि मौजूदा विधायक इस बात से निश्चिंत ना रहेगी उन्हें टिकट मिलेगा ही। आम का मूल्यांकन अलग-अलग स्तर पर किया जा रहा है। अब मूल्यांकन के बाद ही विधायकों के टिकट का फैसला होगा। इसलिए वे भाजपा सरकार को घेरने के लिए किसान बेरोजगारी महिला अत्याचार भ्रष्टाचार और अपने अपने क्षेत्र के स्थानीय मुद्दों को उठाने में सड़क और सदन में सदैव सक्रिय रहे। हालांकि बावरिया द्वारा इसके पूर्व विधायकों के परफारमेंस को लेकर मीडिया को गोलमोल जवाब दिया गया था।
बावरिया ने सायं 4 बजे कांग्रेस विधायक दल की बैठक में हिस्सा लिया, जिसमें लगभग सभी विधायकगण मौजूद थे, आगामी विधानसभा के अंतिम और बजट सत्र में विधायकों के साथ सरकार को पूरी तरह घेरने की रणनीति पर भी विस्तृत चर्चा की। श्री बावरिया ने विधायकों से आग्रह किया कि वे पूरी तरह प्रमाणिक जानकारी और आक्रामकता के साथ सरकार को घेरें, इसमें संगठन से भी उन्हें जो सहयोग चाहिए, वह दिया जायेगा। श्री बावरिया रेवांचल एक्सप्रेस द्वारा रीवा रवाना हुए, जहां वे 2 फरवरी को पूर्व विधानसभा अध्यक्ष एवं पार्टी के वरिष्ठतम नेता श्रीयुत् श्रीनिवास निवासी की तेरहवीं कार्यक्रम में शामिल होंगे।
अपने पूर्व निर्धारित कार्यक्रमानुसार प्रदेश कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता श्री के.के. मिश्रा, पूर्व विधायक श्री पारस सखलेचा, प्रदेश कांग्रेस सचिव श्री मृणाल पंत, विधि विभाग के अध्यक्ष श्री अजय गुप्ता (एडवोकेट), विचार विभाग के अध्यक्ष श्री भूपेन्द्र गुप्ता, सामाजिक कार्यकर्ता श्री अनिल गर्ग, आरटीआई विभाग के अध्यक्ष श्री अजय दुबे, आरटीआई एक्टिविस्ट डॉ. आनंद राय एवं अमिताभ अग्निहोत्री से आगामी विधानसभा चुनाव में उनकी अलग-अलग भूमिकाओं को लेकर करीब 01 घंटे तक विस्तृत चर्चा की। इस दौरान प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष श्री अशोकसिंह व नर्मदा प्रसाद शर्मा भी मौजूद थे।
Leave a Reply