करीब 10 साल पहले अनजाने में पाकिस्तान पहुंची मूक-बधिर भारतीय युवती गीता पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइन्स के विमान से आज दिल्ली पहुंची। गीता के साथ ईधि फाउंडेशन के सदस्य भी आये हैं।
नई दिल्ली के लिए रवाना होने से पहले गीता ने अपने पालन-पोषण के लिए पाकिस्तान के लोगों का आभार व्यक्त किया। ईधि फाउंडेशन सोशल मीडिया पर गीता के संपर्क में रहेगी और उससे मुलाकात भी कर सकती है।
गीता इस समय 23 वर्ष की है और बताया गया है कि जब वह करीब सात-आठ वर्ष की थी तो पाकिस्तानी रेंजर्स को लाहौर स्टेशन पर समझौता एक्सप्रैस में अकेली बैठी मिली थी। गीता ने इस्लामाबाद स्थित भारतीय उच्चायोग की ओर से भेजे फोटो में अपने परिवार को पहचाना। बताया जा रहा है कि उसका परिवार बिहार से है। गीता को डीएनए मिलान के बाद ही परिवार को सौंपा जायेगा। विदेश मंत्रालय ने कहा है कि अगर डीएनए नहीं मिलेगा तो गीता को दिल्ली या इंदौर में से किसी एक जगह एक संस्था में रखा जायेगा।
अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान के डॉक्टरों के एक दल ने डी एन ए परीक्षण के लिए गीता के नमूने ले लिए हैं।इस बीच सुश्री गीता ने विदेश मंत्री सुषमा स्वराज से मुलाकात की। उसने अपने हाव भाव से जाहिर किया कि उसका दिल हमेशा भारत में था।
Leave a Reply