मध्य प्रदेश कांग्रेस संगठन की मुरैना जिला इकाई पर संकट आ गया है और यहां के जिला अध्यक्ष राकेश मावई ने इस्तीफा दे दिया है। उऩ्होंने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ को अपना इस्तीफा भेजा है।
राकेश मावई कांग्रेस के पूर्व नेता और मोदी सरकार में मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया समर्थक रहे हैं लेकिन उनके पार्टी छोड़ने के बाद वे उन नेताओं में शामिल हैं जिन्होंने कांग्रेस को नहीं छोड़ा। राकेश मावई को कमलनाथ ने मुरैना जिला कांग्रेस अध्यक्ष पर बरकरार रखा था लेकिन अब मावई खुद जिला कांग्रेस अध्यक्ष पद छोड़ना चाह रहे हैं। उन्होंने इस्तीफे में लिखा है कि वे विधायक के साथ जिला कांग्रेस अध्यक्ष भी हैं जिससे अपने क्षेत्र पर ध्यान नहीं दे पा रहे हैं। उन्होंने कमलनाथ को भेजे इस्तीफे में लिखा है कि वे 12 साल से जिला कांग्रेस अध्यक्ष हैं और अब किसी नए व्यक्ति को जिम्मेदारी सौंप दी जाए।
Leave a Reply