मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के आदेश पर 25 अक्टूबर से आला अफसरों और प्रभारी मंत्रियों के गांव-गांव में चौपाल लगाकर उनकी समस्याओं को जानने व दुख-दर्द को जानने का प्रयास किया।
आज मुख्य सचिव अंटोनी जेसी डिसा ने पिपरिया तहसील के आधा दर्जन से ज्यादा गांवों में चौपाल लगाई। इसमें पीड़ित किसानों ने उन्हें अपने कर्जों के बोझ और फसल की स्थिति के बारे में बताया तो उन्होंने आश्वास्त किया कि सरकार आपके साथ है। इसी तरह रायसेन के प्रभारी मंत्री बाबूलाल गौर भी रायसेन जिले के सांची व एरन गांव पहुंचे। वहीं राजगढ़ जिले की प्रभारी मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया भी जिले के ग्राम बोरखेड़ा व कुछ अन्य गांवों में पहुंची। वहां उन्होंने ग्रामीणों के साथ बातचीत की और ढांढस बंधाया कि सरकार उनके साथ खड़ी है।
Leave a Reply